Loading election data...

सुकमा में शहीद हुए जवानों के बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाऊंगा : गंभीर

नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर हाल ही में छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में माओवादी हमले में मारे गये 25 सीआरपीएफ जवानों के बच्चों की शिक्षा का खर्च उठायेंगे. शहीदों के परिवारों की सहायता के लिए आगे आये गंभीर ने ट्विटर पर कहा कि उनका फाउंडेशन शहीदों के बच्चों की शिक्षा का खर्च उठायेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2017 5:54 PM

नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर हाल ही में छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में माओवादी हमले में मारे गये 25 सीआरपीएफ जवानों के बच्चों की शिक्षा का खर्च उठायेंगे.

शहीदों के परिवारों की सहायता के लिए आगे आये गंभीर ने ट्विटर पर कहा कि उनका फाउंडेशन शहीदों के बच्चों की शिक्षा का खर्च उठायेगा. उन्होंने ट्विटर पर लिखा ,‘गौतम गंभीर फाउंडेशन इन शहीदों के बच्चों की शिक्षा का खर्च उठायेगा. देश की सेवा करते हुए अपनों को खोने के दुख की तुलना एक क्रिकेट मैच हारने से कभी नहीं की जा सकती.’

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान ने कहा,‘मैने अखबार उठाकर देखा तो मातम में डूबी सीआरपीएफ के दो जवानों की बेटियों की तसवीर छपी थी.’ सुकमा में सोमवार को हुए माओवादी हमले में सीआरपीएफ के 25 जवान मारे गये. केकेआर टीम के सदस्यों ने पिछला आईपीएल मैच बांह पर काली पट्टी बांधकर खेला था.

Next Article

Exit mobile version