14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL : मार्श की पारी बेकार, हैदराबाद ने पंजाब को 26 रन से हराया

मोहाली : सन राइजर्स हैदराबाद ने किंग्स इलेवन पंजाब को आइपीएल के तहत खेले गये एक मुकाबले में 26रनों से हरा दिया.किंग्स इलेवन की टीम जीतके लक्ष्य 208 रन का पीछा करती हुई अपने निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसानपर 181रन ही बना सकी. हालांकि,पंजाब की ओर से शाउन मार्श ने अकेले दम […]

मोहाली : सन राइजर्स हैदराबाद ने किंग्स इलेवन पंजाब को आइपीएल के तहत खेले गये एक मुकाबले में 26रनों से हरा दिया.किंग्स इलेवन की टीम जीतके लक्ष्य 208 रन का पीछा करती हुई अपने निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसानपर 181रन ही बना सकी.

हालांकि,पंजाब की ओर से शाउन मार्श ने अकेले दम पर टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाने का भरसक प्रयास किया,मगर इसमें वह सफल नहीं हो सके. मार्श ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजीके दौरान 50 गेंदों का सामना करते हुए सर्वाधिक 84 रनों की पारीखेली. मार्श ने इस दौरान 14 चौके और दो छक्के भी जड़े.सन राइजर्स की ओरसे सिद्धार्थ कौल, आशीष नेहरा और भुवनेश्वर कुमार सबसे सफल गेंदबाज रहे.कौल और नेहरा ने तीन-तीन,जबकि भुवनेश्वर ने दोविकेट झटके. राशिद खान को एक विकेट मिला.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी किंग्स इलेवनपंजाब कीशुरुआत काफी तेज रही. चोटिल हाशिम अमला की जगहटीम में शामिलकिये गये मार्टिन गुप्तिल ने11 गेंदों में ताबड़तोड़ 23 रन बनाये. इस दौरान उसने चार चौके और एक छक्का भी जड़े. जबपंजाबकास्कोर दो ओवर में 23रन था उसी समय गुप्तिल भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर हेनरिक्स को कैच दे बैठे.इसके बाद दूसरे उद्घाटक बल्लेबाज मनन वोहरा भी सिर्फ तीन रन बनाकर नेहरा की गेंद पर आउट होगये. उस समय पंजाब का स्कोर 37 रन था. पंजाबकी टीमको सबसे बड़ा झटकाकप्तान मैक्सवेल के रूप में लगा. मैक्सवेल का विकेट जब गिरा उस समय टीम का स्कोर 42 रन था. मैक्सवेल अपना खाता भी नहींखोल सके. मैक्सवेल को सिद्धार्थ कौल ने आउट किया. चौथे विकेट की साझेदारी में मार्श और मोर्गन ने 73 रन जोड़कर अपनी टीम को जीत की ओर ले जाने का प्रयास किया.

मगर, मोर्गन राशिद खान की गेंद पर 26रन बनाकर आउट हो गये. इस समय पंजाब का स्कोर 115 रन था. इसके बाद पांचवें विकेट के रूप में साहा भी जल्दी आउट गये. साहा को कौल नेसिर्फ दो रन पर बोल्ड कर दिया. छठे विकेट के रूप में मार्श का विकेट गिरा.मार्श को भुवनेश्वर की गेंदपर हुडा ने कैच किया. सातवें विकेट केरूप में अक्षर पटेल का विकेट गिरा. पटेल का विकेट सिद्धार्थ कौल काेमिला.मोहित शर्मा के रूप में पंजाब का आठवां विकेट गिरा.मोहित का विकेट आशिष नेहरा ने झटका. नौवांविकेटअनुरीत के रूप में गिरा.अनुरीत का विकेट नेहरा को मिला.

इससे पहले शिखर धवन और कप्तान डेविड वार्नर के अर्धशतकों और दोनों के बीच पहले विकेट की शतकीय साझेदारी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने निर्धरित 20 ओवर तीन विकेट पर 207 रन बनाकर किंग्स इलेवन पंजाब को जीत के लिए 208 रनों का लक्ष्य दिया. धवन ने 77, जबकि वार्नर ने 51 रन की पारी खेलने के अलावा पहले विकेट के लिए 107 रन भी जोड़े. केन विलियमसन ने भी अंत में 27 गेंद में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 54 रन बनाये. पंजाब की ओर से कप्तान ग्लेन मैक्सवेल सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 29 रन देकर दो विकेट चटकाये. मोहित शर्मा ने तीन ओवर में 34 रन देकर एक विकेट हासिल किये. इशांत शर्मा और केसी करियप्पा ने चार-चार ओवर में क्रमश: 41 और 42 रन लुटायेऔर दोनों को ही विकेट नहीं मिले.

टाॅस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स की टीम को वार्नर और धवन ने तेज शुरुआत दिलायी. दोनों ने पावर प्ले में 60 रन जोड़े. धवन ने शुरुआत में तेजी दिखायी. उन्होंने अनुरीत पर लगातार दो चौके जड़ने के बाद इशांत शर्मा का स्वागत छक्के के साथ किया. वार्नर ने भी बायें हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल की लगातार गेंदों पर चौका और दो छक्के लगाये, लेकिन अगली गेंद पर वह भाग्यशाली रहे जब विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने उनका कैच टपका दिया. वार्नर ने इसके बाद लेग स्पिनर केसी करियप्पा और ग्लेन मैक्सवेल पर भी छक्के मारे और फिर अनुरीत पर लगातार दो छक्के जड़े.

वार्नर ने मैक्सवेल की गेंद पर एक रन के साथ 25 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और नौवें ओवर में टीम के रनों का सैकडा पूरा किया। धवन ने भी अगली गेंद पर एक रन के साथ 31 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। मैक्सवेल ने हालांकि ओवर की अंतिम गेंद पर वार्नर को बोल्ड कर दिया। वार्नर ने 27 गेंद की पारी में चार छक्के और इतने ही चौके मारे. धवन और केन विलियमसन ने इसके बाद दूसरे विकेट के लिए 40 रन जोड़े. विलियमसन ने अक्षर पर छक्का जड़ा. धवन ने मोहित पर चौका मारा, लेकिन अगली गेंद पर मिडविकेट पर मैक्सवेल को कैच दे बैठे. उन्होंने 48 गेंद का सामना करते हुए नौ चौके और एक छक्का मारा. युवराज सिंह 12 गेंद में 15 रन बनाने के बाद मैक्सवेल का शिकार बने.

विलियमसन ने 19वें ओवर में इशांत पर दो चौके और एक छक्के से 20 रन बटोरे. मोइजेस हेनरिक्स (नाबाद 07) ने मोहित के अगले ओवर में दो रन के साथ टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया. विलियमसन ने चौके के साथ 26 गेंद में अर्धशतक पूरा किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें