14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 10 : सुपर ओवर में मुंबई इंडियंस ने गुजरात लायंस को हराया

राजकोट : आइपीएल के तहत शनिवार को मुंबई इंडियंस और गुजरात लायंस के बीच खेले गये मैच का फैसला सुपर ओवर में हुआ. इस मुकाबले मेंमुंबई इंडियंस ने गुजरात लायंस को पांच रनों से हराया. सुपर ओवर में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट के नुकसान पर 11 रन बनाये. जवाब में […]

राजकोट : आइपीएल के तहत शनिवार को मुंबई इंडियंस और गुजरात लायंस के बीच खेले गये मैच का फैसला सुपर ओवर में हुआ. इस मुकाबले मेंमुंबई इंडियंस ने गुजरात लायंस को पांच रनों से हराया. सुपर ओवर में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट के नुकसान पर 11 रन बनाये. जवाब में खेलने उतरी गुजरात की टीम बगैरकिसी नुकसान के सिर्फ छह रन ही बना सकी. इस तरह मुंबई इंडियंस ने इस रोमांचक मैच को पांच रन से जीत लिया. मुंबई इंडियंस के कुणाल पांड्या को मैच में आलराउंड प्रदर्शनकेलिएमैनऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.

इससे पहले निर्धारित 20 ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात लायंस ने नौ विकेट के नुकसान 153 रन कास्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में मुंबई इंडियंस कीपूरी टीम 20 ओवर में 153रनही बना सकी. इस तरह यह मैच टाई हो गया और मैच सुपरओवर में चला गया. सुपरओवरमेंपहले मुंबई इंडियंसकीओर सेबटलरऔर पोलॉर्ड ने बल्लेबाजी की,जबकिगुजरातलायंस की ओर से फॉकनर ने गेंदबाजी का मोरचा संभाला. फॉकनर की पहली गेंदपर बटलर ने एक रन लिया. दूसरी गेंद पर पोलॉर्ड नेचौका और तीसरी गेंद पर छक्का जड़ कर अपनी टीम केस्कोरको 11 रन तक पहुंचा दिया. इसके बाद चौथी गेंद पर पोलॉर्ड और पांचवीं गेंद परबटलरआउट हो गये. इस तरहमुंबई की टीम ने गुजरात लायंस के समक्ष जीत के लिए 12 रन का लक्ष्यदिया. इस लक्ष्यका पीछा करने उतरी गुजरात की टीमसुपर ओवर में छह रन ही बना सकी. गुजरात की ओर से ब्रैंडन मैकुलम और एरोन फिंच ने बल्लेबाजी का मोरचा संभाला, जबकिमुंबई कीओर से जसप्रीम बुमराह ने गेंदबाजी का. बुमराह की कसी हुई गेंदबाजी के आगे मैकलुम और फिंच एक न चली और अपनी टीम के लिए सिर्फ छह रन ही जुटा सके.

इससे पहले कुणाल पंड्या की अगुवाईमें गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन की बदौलत मुंबई इंडियंस ने गुजरात लायंस को नौ विकेट पर 153 रन के स्कोर पर रोक दिया. कुणाल ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 14 रन देकर तीन विकेट चटकाये, जबकि जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा ने क्रमश: 32 और 33 रन देकर दो-दो विकेट हासिल किये. हरभजन सिंह ने 23 रन देकर एक विकेट अपनी झोली में डाला. लायंस की ओर से सलामी बल्लेबाज इशान किशन ने सर्वाधिक 48 रन बन बनाये. एंड्रयू टाई (12 गेंद में 25 रन) और जेम्स फाॅकनर (27 गेंद में 21 रन) ने अंत में आठवें विकेट के लिए 3.1 ओवर में 43 रन जोड़ कर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया.

लायंस के कप्तान सुरेश रैना ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन टीम ने दूसरे ओवर में ही ब्रैंडन मैकुलम (06) का विकेट गंवा दिया जो लसिथ मलिंगा की सीधी गेंद पर बोल्ड हुए. युवा सलामी बल्लेबाज इशान किशन ने हालांकि तूफानी बल्लेबाजी की. इशान ने मिशेल मैकलेनाघन पर चौके से खाता खोला, जबकि मलिंगा पर छक्का भी मारा. उन्होंने मैकलेनाघन के अगले ओवर में लगातार गेंदों पर छक्का और दो चौके मारने के बाद आॅफ स्पिनर हरभजन सिंह का स्वागत दो चौकों के साथ किया.

रैना हालांकि तीन गेंद में सिर्फ एक रन बनाने के बाद बुमराह की गेंद पर कीरोन पोलार्ड को कैच दे बैठे. आरोन फिंच (00) भी इसके बाद मलिंगा की गेंद को विकेटों पर खेल गये. टीम ने पावर प्ले में तीन विकेट पर 48 रन बनाये जिसमें इशान का योगदान 38 रन का रहा. दिनेश कार्तिक भी सिर्फ दो रन बनाने के बाद कृणाल पंड्या की लेग साइड से बाहर जाती गेंद को चूक कर पार्थिव पटेल के हाथों स्टंप हुए.

रवींद्र जडेजा ने आते ही कुणाल पर छक्का मारा, लेकिन इस बीच इशान के धैर्य ने जवाब दे दिया और वह हरभजन की गेंद पर लांग आॅफ पर पोलार्ड को कैच दे बैठे. उन्होंने 35 गेंद का सामना करते हुए छह चौके और दो छक्के मारे. जडेजा भी 21 गेंद में 28 रन बनाने के बाद कुणाल को उन्हीं की गेंद पर कैच दे पवेलियन लौटे.

फाॅकनर ने मलिंगा की गेंद पर एक रन के साथ 15वें ओवर में टीम के रनों का सैकड़ा पूरा किया. कुणाल ने अपने अगले ओवर में लायंस की ओर से पदार्पण कर रहे इरफान पठान (02) को मिडविकेट पर अपने छोटे भाई हार्दिक के हाथों कैच कराया. मैकलेनाघन के 18वें ओवर में फाॅकनर ने चौका जारा, जबकि एंड्रयू टाइ ने दो छक्कों के साथ रन गति में इजाफा किया. फाॅकनर और टाई ने अगले ओवर में बुमराह पर चौके मारे. इसी ओवरमें टाई रन आउट हुए, जबकि बुमराह ने फाॅकनर को बोल्ड किया. अंकित सोनी (नाबाद 07) ने मैकलेनाघन की पारी की अंतिम गेंद पर छक्का जड़ कर टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया. मैकलेनाघन ने चार ओवर में 50 रन लुटाये, जबकि उन्हें विकेट नहीं मिला.

इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरीमुंबई की पूरी टीम पार्थिव पटेलकेअर्धशतक (70)और कुणालपांड्या के 29 रन की बदौलत किसी तरह 153 रन बनाने में सफल रही. मुंबई की ओर से पार्थिव पटेल ने 44 गेंदों में नौ चौक्कों और एक छक्के की मदद से 70 रन बनाये. हालांकि, गुजरात लायंस की ओर जेम्स फॉकनर ने अपनी टीम को मैच में वापसी दिलानेकाभरसक प्रयासकिया,लेकिन इसमें उन्हें सफलता नहीं मिली. फॉकनर ने चार आेवरकी गेंदबाजी 34 रन देकर दो विकेट झटके. इसके अलावा फॉकनरने बटलर को रन आउट कराने में महत्चपूर्णभूमिका निभायी. फॉकनर के अलावा बासिलथंपी ने चार ओवर की गेंदबाजी में 29 रन देकर तीन विकेट झटके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें