टी20 विश्व कप की तैयारी में कोहली
नयी दिल्ली : एशिया कप में उनकी कप्तानी में भारत भले ही अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका हो लेकिन स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आज कहा कि वह रविवार से बांग्लादेश में शुरु हो रहे टी20 विश्व कप की चुनौती के लिये तैयार हैं. कोहली ने ट्विटर पर लिखा ,‘‘ काफी आराम हो गया. अब […]
नयी दिल्ली : एशिया कप में उनकी कप्तानी में भारत भले ही अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका हो लेकिन स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आज कहा कि वह रविवार से बांग्लादेश में शुरु हो रहे टी20 विश्व कप की चुनौती के लिये तैयार हैं.
कोहली ने ट्विटर पर लिखा ,‘‘ काफी आराम हो गया. अब फिर मैदान पर उतरने को तैयार.’’ भारत बांग्लादेश में हुए एशिया कप के फाइनल में नहीं पहुंच सका. उसे राउंड राबिन चरण में श्रीलंका और पाकिस्तान ने हराया जबकि वह सिर्फ अफगानिस्तान और बांग्लादेश जैसी टीमों को हरा सका. टी20 विश्व कप के लिये भारतीय टीम कल रवाना होगा. भारत को पहला मैच मीरपुर में 21 मार्च को पाकिस्तान से खेलना है.