IPL LIVE : हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 48 रन से हराया
हैदराबाद :सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में आज यहां कोलकाता नाइट राइडर्स को 48 रन से हराया. लक्ष्य का पीछा करने उतरे केकेआर की शुरुआत खराब रही और उसने 12 रन तक ही दोनों सलामी बल्लेबाजों सुनील नारायण (01) और कप्तान गौतम गंभीर (11) के विकेट गंवा दिए. नारायण ने सिराज के पारी […]
हैदराबाद :सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में आज यहां कोलकाता नाइट राइडर्स को 48 रन से हराया. लक्ष्य का पीछा करने उतरे केकेआर की शुरुआत खराब रही और उसने 12 रन तक ही दोनों सलामी बल्लेबाजों सुनील नारायण (01) और कप्तान गौतम गंभीर (11) के विकेट गंवा दिए.
नारायण ने सिराज के पारी के दूसरे ओवर में ही वार्नर को कैच थमाया जबकि कौल के अगले ओवर में गंभीर का राशिद खान ने लांग आन पर अच्छा कैच लपका.उथप्पा और पांडे ने इसके बाद पावर प्ले में टीम का स्कोर दो विकेट पर 44 रन तक पहुंचाया. उथप्पा ने सिराज जबकि पांडे ने कौल पर दो चौके मारे.
केकेआर का स्कोर जब सात ओवर में दो विकेट पर 52 रन था तब बारिश आ गई और लगभग 45 मिनट तक खेल रुका रहा. उथप्पा इस समय 22 जबकि पांडे 18 रन बनाकर खेल रहे थे. उथप्पा ने लेग स्पिनर राशिद खान के लगातार ओवरों में छक्के मारे.
भुवनेश्वर ने इसके बाद गेंदबाजी आक्रमण में वापसी की और पांडे का कैच अपनी ही गेंद पर लपककर उथप्पा के साथ उनकी 78 रन की साझेदारी का अंत किया.
उथप्पा ने हेनरिक्स पर दो छक्कों के साथ 25 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. वह हालांकि इसके बाद सिराज की गेंद पर लांग आफ पर वार्नर को आसान कैच दे बैठे. उन्होंेने 28 गेंद का सामना करते हुए चार छक्के और इतने ही चौके मारे.
केकेआर को अंतिम छह ओवर में जीत के लिए 92 रन की दरकार थी. कौल के 15वें ओवर में सिर्फ चार रन बने जबकि राशिद ने यूसुफ पठान (12) को पवेलियन भेजा जिससे टीम की रही सही उम्मीद भी टूट गई.
कोलकाता के कप्तान गौतम गंभीर ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया लेकिन हैदराबाद के उनके समकक्ष वार्नर ने इस फैसले को गलत साबित करने मंे कोई कसर नहीं छोडी. उन्होंने धवन के साथ पावर प्ले में 79 रन जोडे.
वार्नर ने दूसरे ओवर में उमेश यादव पर छक्का जडने के बाद क्रिस वोक्स के अगले ओवर में लगातार गेंदों पर चौका और छक्का मारा. धवन ने भी इस ओवर में छक्का जडा. वार्नर ने यूसुफ पठान का स्वागत लगातार गेंदों पर दो चौके और छक्के के साथ किया जबकि सुनील नारायण पर छक्के के साथ 25 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. इससे पहले टीम के 50 रन सिर्फ चौथे ओवर में पूरे हुए.
धवन हालांकि 13 रन के निजी स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब रोबिन उथप्पा ने लेग स्पिनर कुलदीप यादव की गेंद पर उन्हें स्टंप करने का मौका गंवा दिया. वार्नर ने नाथन कोल्टर नाइल पर छक्के के साथ नौवें ओवर में धवन के साथ शतकीय साझेदारी पूरी की. उन्होंने इसके बाद कुलदीप की लगातार गेंदों पर दो छक्के और एक चौका जडा. दूसरे छक्के के दौरान वार्नर का कैच वोक्स ने टपकाया.वार्नर ने उमेश की गेंद पर दो रन के साथ सिर्र्फ 43 गेंद में तीसरा आईपीएल शतक पूरा किया.
धवन हालांकि इसके बाद तेज रन लेने की कोशिश में कुलदीप यादव के सटीक निशाने का शिकार बने. उन्होंने 30 गेंद का सामना करते हुए दो चौके और एक छक्का मारा.
वार्नर ने नारायण पर लगातार तीन चौके मारे लेकिन वोक्स की गेंद को हवा में लहरा गए और गंभीर ने कवर में कैच लपका. विलियमसन ने 19वें ओवर में वोक्स पर तीन चौकों के साथ टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया.कोल्टर नाइल के पारी के अंतिम ओवर में सिर्फ सात रन बने जबकि अंतिम गेंद पर विलियमसन रन आउट हुए.
केकेआर की ओर से वोक्स ने 46 रन देकर एक विकेट चटकाया जबकि अन्य गेंदबाजों को कोई विकेट नहीं मिले. वोक्स सबसे महंगे गेंदबाज भी साबित हुए.