धौनी हमारी टीम में हैं यह हमारे लिए किस्मत की बात है : स्मिथ

पुणे : आईपीएल के कल के मुकाबले में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्‌स ने गुजरात लायंस पर रोचक जीत दर्ज की. जीत का श्रेय कप्तान स्टीव स्मिथ ने बेन स्ट्रोक्स और गेंदबाजों को दिया. साथ ही उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धौनी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा धौनी शानदार खिलाड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2017 10:47 AM

पुणे : आईपीएल के कल के मुकाबले में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्‌स ने गुजरात लायंस पर रोचक जीत दर्ज की. जीत का श्रेय कप्तान स्टीव स्मिथ ने बेन स्ट्रोक्स और गेंदबाजों को दिया. साथ ही उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धौनी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा धौनी शानदार खिलाड़ी हैं. उन्होंने कहा कि धौनी हमेशा बेहतर प्रदर्शन करते हैं और हमें उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद भी है.

आईपीएल 10 में पहली बार दिखा 14.5 करोड़ का दम

आईपीएल में यह उपलब्धि हा‍सिल करने वाले तीसरे खिलाड़ी बने रोहित शर्मा, गंभीर को पछाड़ा

स्मिथ ने धौनी को खास खिलाड़ी बताया और कहा कि उनका हमारी टीम में होना हमारे लिए किस्मत की बात है. मुझे पूरी उम्मीद है कि वे आगे के मैचों में भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे. धौनी ने कल के मैच में एक छक्के और एक चौके की मदद से 33 गेंद में 26 रन बनाये थे.

Next Article

Exit mobile version