आईपीएल के लिए तैयार कानपुर का ग्रीनपार्क ग्राउंड
लखनऊ : कानपुर के ग्रीन पार्क में 10 व 13 मई को होने वाले गुजरात लायंस टीम के दो मैचों के लिए स्टेडियम में सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है और दोनों मैचों के 70 फीसदी टिकट बिक चुके हैं. केवल मंहगे टिकट जिनकी कीमत दस हजार रुपये से ऊपर है, वही बचे है. […]
लखनऊ : कानपुर के ग्रीन पार्क में 10 व 13 मई को होने वाले गुजरात लायंस टीम के दो मैचों के लिए स्टेडियम में सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है और दोनों मैचों के 70 फीसदी टिकट बिक चुके हैं. केवल मंहगे टिकट जिनकी कीमत दस हजार रुपये से ऊपर है, वही बचे है. ग्रीन पार्क को दुल्हन की तरह से सजाया गया है. गौरतलब है कि गुजरात लायंस ने पिछले साल आईपीएल के नौवे संस्करण में कानपुर को राजकोट के बाद अपना दूसरा होम ग्राउंड बनाया था और पिछले वर्ष भी ग्रीन पार्क में दो आईपीएल मैच भी हुए थे.
इस वर्ष भी पिछले साल की तरह दो मैच ग्रीन पार्क में आईपीएल के होंगे. 10 मई को पहला मैच गुजरात लायंस बनाम दिल्ली डेयर डेविल्स के बीच होगा जबकि दूसरा मुकाबला गुजरात लायंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद होगा. उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सीईओ ललित खन्ना ने आज बताया कि गुजरात की टीम सात मई की शाम लखनउ आयेगी फिर यहां से कानपुर के लिये रवाना होगी. आठ और नौ मई को टीम प्रैक्टिस करेंगी. जबकि दिल्ली डेयर डेविल्स आठ मई की शाम को आयेंगी और नौ मई को प्रैक्टिस करेंगी.