केकेआर को शिकस्त देने के बाद बोले स्मिथ त्रिपाठी और गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया

कोलकाता : राइजिंग पुणे सुपरजाइंट के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने इंडियन प्रीमियर लीग में आज यहां कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ चार विकेट से मिली जीत के बाद सलामी बल्लेबाल राहुल त्रिपाठी और गेंदबाजों की जमकर तारीफ की. त्रिपाठी ने 52 गेंद में सात छक्कों और नौ चौकों की मदद से 93 रन की पारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2017 9:54 AM

कोलकाता : राइजिंग पुणे सुपरजाइंट के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने इंडियन प्रीमियर लीग में आज यहां कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ चार विकेट से मिली जीत के बाद सलामी बल्लेबाल राहुल त्रिपाठी और गेंदबाजों की जमकर तारीफ की.

त्रिपाठी ने 52 गेंद में सात छक्कों और नौ चौकों की मदद से 93 रन की पारी खेली जिससे पुणे की टीम ने 19 . 2 ओवर में छह विकेट पर 158 रन बनाकर जीत दर्ज की. केकेआर की ओर से क्रिस वोक्स ने 18 रन देकर तीन विकेट चटकाए लेकिन टीम को हार से नहीं बचा पाए.

IPL 10 : राहुल त्रिपाठी की धमाकेदार बल्लेबाजी, पुणे ने कोलकाता को चार विकेट से हराया

केकेआर की टीम वाशिंगटन सुंदर (18 रन पर दो विकेट) और जयदेव उनादकट (28 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने आठ विकेट पर 155 रन ही बना सकी थी. बेन स्टोक्स, डेनियल क्रिस्टियन और इमरान ताहिर ने भी एक-एक विकेट हासिल किया. स्मिथ ने जीत के बाद कहा, ‘‘टीम का प्रयास शानदार रहा. इस विकेट पर विरोधी टीम को 150 रन के आसपास रोकना अच्छा प्रदर्शन था. त्रिपाठी ने बेहतरीन पारी खेली.’

उन्होंने कहा, ‘‘गेंदबाजों ने हमारे लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने बीच के ओवरों में विकेट हासिल किये और रन गति पर अंकुश लगाया. हमें पता था कि विकेट मैच आगे बढ़ने के साथ धीमा होगा और हम नयी गेंद से अधिक से अधिक रन बनाना चाहते थे और त्रिपाठी ने हमारा काम आसान कर दिया. दुर्भाग्यपूर्ण रहा कि वह शतक नहीं बना पाया.’

दस लाख का खिलाड़ी करोड़ी पर भारी’, सोशल मीडिया पर छाये राहुल त्रिपाठी

Next Article

Exit mobile version