इमरान ताहिर के बेटे संग पुणे एयरपोर्ट के जमीन पर बैठकर खेले धौनी, फोटो वायरल

पुणे : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ‘कैप्टन कूल’ महेंद्र सिंह धौनी तमाम सफलताओं के बावजूद बहुत ही सहज है. उनका सहज सरल व्यवहार हमेशा चर्चा में रहता है. इस बार धौनी के जिस व्यवहार की चर्चा हो रही है, वह पुणे एयरपोर्ट पर नजर आया. दरअसल हुआ यह है कि राइजिंग पुणे सुपर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2017 3:21 PM

पुणे : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ‘कैप्टन कूल’ महेंद्र सिंह धौनी तमाम सफलताओं के बावजूद बहुत ही सहज है. उनका सहज सरल व्यवहार हमेशा चर्चा में रहता है. इस बार धौनी के जिस व्यवहार की चर्चा हो रही है, वह पुणे एयरपोर्ट पर नजर आया. दरअसल हुआ यह है कि राइजिंग पुणे सुपर जाइंट्‌स की टीम पुणे एयरपोर्ट पर थी. पुणे के लिए खेल रहे दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी इमरान ताहिर अपने बेटे के साथ पुणे एयरपोर्ट पर खेल रहे थे. ताहिर का बेटा जमीन पर बैठा था, उसके साथ ताहिर को भी जमीन पर बैठना पड़ा था.

तभी धौनी भी आकर बच्चे से खेलने के लिए जमीन पर बैठ गये. तसवीर में तीनों बहुत खुश नजर आ रहे हैं. फ्लाइट डिले थी इसलिए ताहिर का बेटा गिबरान अपनी गाड़ी से खेल रहा था, उसे देखकर धौनी भी खेलने के लिए जमीन पर बैठ गये.
धौनी के इस व्यवहार की तारीफ हो रही है और सोशल मीडिया पर यह तसवीर वायरल हो चुकी है. धौनी खुद एक बच्ची के पिता हैं और कुछ दिनों पहले उन्होंने अपनी और जीवा की तसवीर पोस्ट की थी जिसमें दोनों मस्ती करते नजर आ रहे थे.

Next Article

Exit mobile version