गणेश डोडा जिनसे बात करने में सचिन को होती थी परेशानी…

‘क्रिकेट के भगवान’ सचिन तेंदुलकर जब भी कुछ कहते हैं तो लोग उसे सुनते हैं. हाल ही में उन्होंने एक कार्यक्रम में चौंका देने वाली कहानी बतायी. सचिन ने बताया कि उनके एक साथी खिलाड़ी थे डोडा गणेश, उनकी समस्या यह थी कि वे ना तो ठीक से अंग्रेजी बोल पाते थे ना हिंदी. तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2017 4:34 PM

‘क्रिकेट के भगवान’ सचिन तेंदुलकर जब भी कुछ कहते हैं तो लोग उसे सुनते हैं. हाल ही में उन्होंने एक कार्यक्रम में चौंका देने वाली कहानी बतायी. सचिन ने बताया कि उनके एक साथी खिलाड़ी थे डोडा गणेश, उनकी समस्या यह थी कि वे ना तो ठीक से अंग्रेजी बोल पाते थे ना हिंदी. तो उनसे बात करना बहुत कठिन होता था.

सचिन ने बताया कि 1997 में डोडा गणेश ने डेब्यू किया था. एक टेस्ट मैच में वे उनके साथ बल्लेबाजी कर रहे थे. मैं उन्हें कुछ भी बताता तो वे कहते-ओके सर. मैं उन्हें मना करता था कि सर ना कहो, तब भी वो कहते थे-ओके सर.

एक दिन मैंने उन्हें एलन डोनाल्ड से बात करते देखा, तो मैं घबरा गया. मैंने उनसे पूछा कि आप बतायें कि आपने उनसे बात कैसे की, ताकि मैं भी उनसे बात कर सकूं और अपनी बात समझा सकूं.

रिटायरमेंट के बाद भी सचिन का क्रेज उनके प्रशंसकों में कम नहीं हुआ है, वे आज भी सबके प्रिय हैं. उनके जीवन पर एक फिल्म ‘ए मिलियन ड्रीम्स’ बन रही है.

Next Article

Exit mobile version