Loading election data...

मनोज तिवारी ने स्टोक्स की पारी को त्रिपाठी की पारी से बेहतर बताया

कोलकाता : राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के मध्यक्रम के बल्लेबाज मनोज तिवारी ने राहुल त्रिपाठी के 93 रन को बेहतरीन करार दिया लेकिन कहा कि वह गुजरात लायंस के खिलाफ बेन स्टोक्स के शतक को बेहतर कहेंगे क्योंकि वह प्रतिकूल हालात में खेली गयी थी. तिवारी ने कल केकेआर पर मिली जीत के बाद कहा ,‘‘ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2017 5:10 PM

कोलकाता : राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के मध्यक्रम के बल्लेबाज मनोज तिवारी ने राहुल त्रिपाठी के 93 रन को बेहतरीन करार दिया लेकिन कहा कि वह गुजरात लायंस के खिलाफ बेन स्टोक्स के शतक को बेहतर कहेंगे क्योंकि वह प्रतिकूल हालात में खेली गयी थी. तिवारी ने कल केकेआर पर मिली जीत के बाद कहा ,‘‘ मैं बेन स्टोक्स की पारी को त्रिपाठी की पारी से बेहतर कहूंगा.

उस समय हम तीन विकेट 10 रन पर गंवा चुके थे लेकिन उसके बाद वह अकेले दम पर मैच जिता ले गये. वह सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक है.” उन्होंने त्रिपाठी की तारीफ करते हुए कहा ,‘‘राहुल ने शानदार प्रदर्शन किया. पिछले घरेलू सत्र में उसने बंगाल के खिलाफ शतक बनाया था. मुझे पता था कि वह वापसी करेगा. वह शानदार फार्म में है और मुझे खुशी है कि उसने आईपीएल में यह लय कायम रखी.” बंगाल के कप्तान का मानना है कि अब वे दिन गए जब युवा खिलाडी विश्व स्तरीय खिलाड़ियों के खिलाफ नर्वस हो जाते थे.

उन्होंने कहा ,‘‘ आईपीएल के शुरुआती दिनों में युवा खिलाड़ी नर्वस हो जाते थे लेकिन अब वे काफी परिपक्व हो चुके हैं. वे खचाखच भरे स्टेडियमों से घबराते नहीं है. फोकस मैदान पर रहता है. ऐसा नहीं लगा कि राहुल का फोकस 22 गज के बाहर था. उसके प्रशंसकों की संख्या में अब इजाफा होगा.”

Next Article

Exit mobile version