14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL-10 : पंत और सैमसन की आक्रामक बल्लेबाजी, डेयरडेविल्स ने लायंस को सात विकेट से धोया

नयी दिल्ली. उद्घाटक बल्लेबाज संजू सैमसन और मैन ऑफ द मैच ऋषभ पंत की आक्रामक बल्लेबाजी की बदौलत दिल्ली डेयरडेविल्स ने आइपीएल-10 के तहत खेले गये मैच में गुजरात लायंस को 2.3 ओवरशेष रहते सात विकेट से हरा कर पूरे दो अंक अर्जित कर लिये.डेयरडेविल्स को जीत के लिए गुजरात लायंस ने 209 रनों का […]

नयी दिल्ली. उद्घाटक बल्लेबाज संजू सैमसन और मैन ऑफ द मैच ऋषभ पंत की आक्रामक बल्लेबाजी की बदौलत दिल्ली डेयरडेविल्स ने आइपीएल-10 के तहत खेले गये मैच में गुजरात लायंस को 2.3 ओवरशेष रहते सात विकेट से हरा कर पूरे दो अंक अर्जित कर लिये.डेयरडेविल्स को जीत के लिए गुजरात लायंस ने 209 रनों का चुनौती भरा स्कोर दिया थाजिसेडेयरडेविल्स ने आसानी से 17. 3 ओवर में पा लिया. गुजरात लायंस की टीम इस हार के साथ प्लेऑफ की दौड़ सेजहां बाहर हो गयी, वहीं डेयरडेविल्स की टीम प्लेऑफ में खेलने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखने में सफल रही.

सैमसन ने 31 गेंदों की पारी में शानदार सात छक्के जड़ते हुए ताबड़तोड़61रन बनाये. सैमसन की पारीकी विशेषता यह रही कि उन्होंने एक भी चौका नहीं लगाया और सिर्फ छक्के ही जड़े. सैमसन को जडेजा की गेंद पर फॉकनर ने कैच किया. ऋषभ पंत ने भी शानदार बल्लेबाजीका प्रदर्शन करते हुए ताबड़तोड़ 97 रनों की पारी खेली. पंत ने इस दौरान 43 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके और नौ छक्के उड़ाये. पंत को विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने बासिल थंपी की गेंद पर लपका. प्रदीप सांगवान ने डेयरडेविल्स के कप्तान करूणनायरको विकेट के पीछे दिनेश कार्तिक के हाथों कैच कराया. नायरने 11 गेंदों का सामनाकरतेहुए दो चौकों की मदद से 12 रन बनाये. श्रेयस अय्यर और कोरी एंडरसन ने नाबाद रहते हुए क्रमश: 14 और18 रन बनाये. दोनों बल्लेबाजों ने अपनी पारी के दौरान दो-दो छक्के जड़े.

इससे पहले कप्तान सुरेश रैना और दिनेश कार्तिक के बीच शतकीय साझेदारी की मदद से गुजरात लायंस ने डेथ ओवरों की ढिलाई के बावजूद दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ सात विकेट पर 208 रन बनाये. रैना ने 43 गेंदों पर पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से 77 रन, जबकि कार्तिक ने 34 गेंदों पर पांच चौकों और इतने ही छक्कों की बदौलत 65 रन बनाये. इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 133 रन की साझेदारी की.

दिल्ली ने आखिरी ओवरों में अच्छी वापसी की. उसने 14 से 19 ओवर तक पांच ओवरों में केवल 33 रन दिये. रवींद्र जडेजा (नाबाद 18) ने पारी की आखिरी दो गेंदों पर छक्का लगाकर स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया. दिल्ली की तरफ से पैट कमिंस और कैगिसो रबाडा ने दो-दो विकेट लिये. टाॅस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए उतरे लायंस ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाज दस रन के अंदर गंवा दिये थे, लेकिन इसके बाद रैना और कार्तिक ने लंबे शाॅट खेलने के अपने कौशल का जानदार नमूना पेश करके दिल्ली के आक्रमण को पूरी तरह से कुंद कर दिया. दिल्ली को लचर क्षेत्ररक्षण का खामियाजा भी भुगतना पड़ा. रैना को ही दोे और 40 रन के निजी योग पर जीवनदान मिला.

ब्रैंडन मैकुलम (एक) और ड्वेन स्मिथ (नौ) के दूसरे ओवर की पहली दो गेंदों पर पवेलियन लौटने के बावजूद रैना ने लंबे शाट खेलना नहीं छोड़ा. कैगिसो रबाडा के इस ओवर में बायें हाथ के इस बल्लेबाज को श्रेयस अय्यर ने, जबकि पावरप्ले के तुरंत बाद मोहम्मद शमी की गेंद पर मर्लोन सैमुअल्स ने उनके आसान कैच छोड़े थे. इन दोनों कैच के बीच और इसके बाद की पारी में हालांकि रैना के करामाती शाॅट और कार्तिक का अपने कप्तान के अंदाज में बल्लेबाजी करने का दिलकश नजारा देखने को मिला.

रैना ने पावरप्ले में लगातार गेंदें हवा में लहरायी, लेकिन ये सभी शाॅट खाली जगहों को ध्यान में रख कर लगाये गये थे. मोहम्मद शमी पर छक्का और दो चौके तथा रबाडा पर लगाया गया छक्का इसी के परिणाम थे. रैना के इस प्रयास से ही स्कोर पावरप्ले की समाप्ति पर दो विकेट पर 58 रन था. कार्तिक ने इसके बाद हाथ खोले. अमित मिश्रा के पहले ओवर में मिडविकेट पर लगाया गया उनका छक्का दर्शनीय था. रैना ने 32 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया और इसके बाद सैमुअल्स पर मिडविकेट और गेंदबाज के सिर के ऊपर से दो दिलकश छक्के लगा कर डेयरडेविल्स के धुर प्रशंसक को भी तालियां बजाने के लिए मजबूर किया.

रैना आखिर में रबाडा के शानदार थ्रो पर रन आउट होकर पवेलियन लौटे. कार्तिक इससे पहले अपने रंग में लौट चुके थे. शाहबाज नदीम और कोरी एंडरसन पर लगाये गये उनके करारे छक्के इसके सबूत थे. रैना के आउट होने के बाद उन्होंने शमी की गेंद छक्के के लिये, लेकिन एंडरसन ने अपने बायें हाथ से बेहतरीन कैच लेकर उनकी पारी का अंत कर दिया. इसके बाद एकदम से पासा पलट गया और दिल्ली के गेंदबाजों की तूती बोलने लगी. क्षेेत्ररक्षकों ने भी सुधरा प्रदर्शन किया. अय्यर और पंत ने जिस तरह से दौड़ लगा कर कैच लिये वह इसका सबूत था. इनमें आरोन फिंच का कैच भी शामिल था जिन्होंने 27 रन बनाये. एंडरसन का आखिरी ओवर महंगा साबित हुआ जिसमें 17 रन बने.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें