IPL 10- पुणे-हैदराबाद की नजरें प्लेऑफ पर
हैदराबाद : पिछले मैच में हार के बाद अब बेहद सतर्क सनराइजर्स हैदराबाद आइपीएल दस के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने की कवायद में शनिवार को यहां राइजिंग पुणे सुपरजाइंट के विजय अभियान पर रोक लगाने के लिए उतरेगा. पुणे के अभी 11 मैचों में 14 अंक हैं और वह अंक तालिका में तीसरे […]
हैदराबाद : पिछले मैच में हार के बाद अब बेहद सतर्क सनराइजर्स हैदराबाद आइपीएल दस के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने की कवायद में शनिवार को यहां राइजिंग पुणे सुपरजाइंट के विजय अभियान पर रोक लगाने के लिए उतरेगा. पुणे के अभी 11 मैचों में 14 अंक हैं और वह अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है.
उसने पिछले सात में से छह मैचों में जीत दर्ज की है. दूसरी तरफ सनराइजर्स 11 मैचों में 13 अंक लेकर चौथे स्थान पर है. पुणे ने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को इडेन गार्डेंस पर हराया था, जहां युवा सलामी बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी ने 52 गेंदों पर 93 रनों की खास पारी खेली थी. सनराइजर्स को हालांकि दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था, जिससे उसकी आगे की राह अब मुश्किल होती जा रही है.
सनराइजर्स के लिए हालांकि पुणे पर जीत दर्ज करना आसान नहीं है, जिसके खिलाड़ी सही समय पर फार्म में लौटे हैं. त्रिपाठी शुरू से अच्छी पारियां खेल रहे हैं और वह सनराइजर्स के खिलाफ फिर से धमाकेदार पारी खेलने की कोशिश करेंगे.