IPL-10 : मुंबई से 146 रन से हारने के साथ दिल्ली प्लेआॅफ से बाहर, मुंबई प्लेआॅफ में
नयी दिल्ली. अपने कैरेबियाई स्टार बल्लेबाजों लैंडल सिमंस और कीरोन पोलार्ड की आक्रामक पारियों के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर मुंबई इंडियंस ने आइपीएल के मैच में शनिवार को दिल्ली डेयरडेविल्स को उसके न्यूनतम स्कोर 66 रन पर समेट कर 146 रन से जीत दर्ज कर टूर्नामेंट से बाहर भी कर दिया. […]
नयी दिल्ली. अपने कैरेबियाई स्टार बल्लेबाजों लैंडल सिमंस और कीरोन पोलार्ड की आक्रामक पारियों के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर मुंबई इंडियंस ने आइपीएल के मैच में शनिवार को दिल्ली डेयरडेविल्स को उसके न्यूनतम स्कोर 66 रन पर समेट कर 146 रन से जीत दर्ज कर टूर्नामेंट से बाहर भी कर दिया. इस जीत के साथ मुंबई आइपीएल-10 के प्लेआॅफ में पहुंचनेवाली पहली टीम भी बन गयी. पिछले मैच में गुजरात लायंस पर शानदार जीत दर्ज करनेवाली दिल्ली के बल्लेबाज और गेंदबाज इस मैच में बिल्कुल नहीं चल सके.
पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने तीन विकेट पर 212 रन का विशाल स्कोर बनाया जिसमें मैन ऑफ द मैच लैंडल सिमंस के 66 और पोलार्ड के नाबाद 63 रन शामिल थे. जवाब में दिल्ली की टीम 13.4 ओवर में 66 रन पर आउट हो गयी. इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब ने उसे एक मैच में 67 स्कोर पर आउट किया था. इस जीत के बाद मुंबई ने शीर्ष पर अपनी जगह पुख्ता करते हुए 11 मैचों में 18 अंक बना लिये है. वहीं, दिल्ली के 11 मैचों में सिर्फ आठ अंक हैं और वह छठे स्थान पर है जिससे प्लेआॅफ में प्रवेश की उसकी उम्मीदें लगभग ध्वस्त हो चुकी हैं. रनों के अंतर के लिहाज से यह आइपीएल की सबसे बड़ी जीत है.
दिल्ली की शुरुआत काफी खराब रही और उसके बल्लेबाज कोई बड़ी साझेदारी नहीं कर सके. पहली ही गेंद पर आइपीएल-10 के पहले शतकवीर संजू सैमसन को मिशेल मैक्लीनागन ने पवेलियन भेज कर मेजबान को अच्छी शुरुआत करने से रोक दिया. अगले ओवर में श्रेयस अय्यर (3) को लसिथ मलिंगा ने हरभजन के हाथों लपकवाया.
पिछले मैच के नायक ऋषभ पंत खाता भी नहीं खोल सके और चौथे ओवर में जसप्रीत बुमरा ने उन्हें पवेलियन भेजकर दिल्ली को तगड़ा झटका दिया. दिल्ली के लिए सर्वाधिक 21 रन करुण नायर ने बनाये जो पांचवें ओवर में हरभजन का शिकार हुए. वहीं, मलिंगा ने कोरी एंडरसन (10) को कर्ण शर्मा के हाथों लपकवाया. दिल्ली की आधी टीम छठे ओवर में 35 के स्कोर पर पवेलियन लौट चुकी थी. निचले क्रम से कोई चमत्कार की उम्मीद नहीं थी और वे मुंबई की सधी हुई गेंदबाजी तथा सटीक क्षेत्ररक्षण के सामने टिक नहीं सके. मुंबई के लिए हरभजन सिंह ने चार ओवर में 22 रन देकर तीन और कर्ण शर्मा ने 3.4 ओवर में 11 रन देकर तीन विकेट लिये.
प्लेआॅफ में पहले ही जगह बना चुकी मुंबई के लिए सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल (25) और सिमंस (66) ने पहले विकेट के लिए 52 गेंद में 79 रन जोड़े. सिमंस खास तौर पर काफी आक्रामक दिखे जिन्होंने दिल्ली के किसी गेंदबाज को नहीं बख्शा और 43 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके तथा चार छक्के लगाये. वहीं, तीसरे नंबर पर आये पोलार्ड ने 35 गेंद में नाबाद 63 रन बनाये जो आइपीएल 10 में उनका दूसरा अर्धशतक है. उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और चार छक्के लगाये. आखिरी ओवरों में हार्दिक पांड्या ने विस्फोटक बल्लेबाजी का नमूना पेश करते हुए 14 गेंद में एक चौके और तीन छक्कों के साथ नाबाद 29 रन बनाये. उन्होंने पैट कमिंस को आखिरी ओवर में दो छक्के और एक चौका लगाया और इस ओवर में कुल 23 रन बने.
इससे पहले फिट होकर टीम में वापसी करनेवाले दिल्ली के कप्तान जहीर खान ने नयी गेंद की कमान संभाली और काफी कसी हुई गेंदबाजी की. मुंंबई का पहला चौका तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर पटेल ने जहीर को लगाया. सिमंस ने अगले ओवर में तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा को चौका और एक छक्का जड़कर 13 रन लिये. वहीं, अगले ओवर में उन्होंने जहीर को भी गगनभेदी छक्का जड़ा. महंगे साबित हो रहे रबाडा की जगह आये पैट कमिंस का पटेल ने तीन चौकों से स्वागत किया. उनके पहले ही ओवर में 15 रन बने. तेजी से रन बनते देख जहीर ने अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा को गेंद सौंपी जिसने अपने पहले ओवर में सिर्फ चार रन देकर रनगति पर अंकुश लगाया.
उन्होंने खतरनाक होती इस साझेदारी को तोड़ कर पटेल को चकमा देकर आउट किया. आगे निकलकर खेलने के प्रयास में पटेल चूके और ऋषभ पंत ने स्टम्पिंग करने में कोई गलती नहीं की. मुंबई का पहला विकेट नौवें ओवर में 79 रन के स्कोर पर गिरा. इस बीच सिमंस ने 11वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया जिसके लिए उन्होंने 37 गेंद खेली और पांच चौके तथा दो छक्के लगाये. इसके साथ ही आइपीएल में उनके 1000 रन भी पूरे हो गये.
मिश्रा के इसी ओवर में पोलार्ड ने दो छक्के जड़े लेकिन आखिरी गेंद पर स्टम्प आउट होने से बाल-बाल बच गये. मुंबई ने 100 रन 58 मिनट और 11.4 ओवर में पूरे किये. अगले ओवर में हालांकि कोरी एंडरसन ने सिमंस के रूप में दिल्ली को बड़ी सफलता दिलायी. सिमंस शाॅर्ट फाइन लेग पर मर्लोन सैमुअल्स को कैच देकर लौटे. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ज्यादा देकर टिक नहीं सके और 10 रन बनाकर रबाडा का शिकार हुए जिनका कैच मिश्रा ने लपका. इसके बाद पांड्या और पोलार्ड ने 27 गेंद में 59 रन की अटूट साझेदारी की.