नयी दिल्ली : मुंबई इंडियंस से 146 रन से शर्मनाक हार के बाद आईपीएल प्लेआफ की दौड से लगभग बाहर हो चुकी दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान जहीर खान ने रविवार को कहा कि उनकी टीम बाकी तीन मैचों में सकारात्मक सोच के साथ बेहतर प्रदर्शन करेगी. मुंबई के खिलाफ 213 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम 13 . 4 ओवर में 66 रन पर आउट हो गई जो आईपीएल में उसका न्यूनतम स्कोर है.
मुंबई की यह जीत रनों के अंतर से आईपीएल की सबसे बडी जीत भी है. अब दिल्ली के 11 मैचों में आठ अंक है और वह छठे स्थान पर है लिहाजा प्लेआफ की उसकी उम्मीदें लगभग खत्म ही है. जहीर ने मैच के बाद कहा ,‘’इस तरह की विकेट पर किसी टीम को कम स्कोर पर रोकना कठिन है लेकिन एक बार लक्ष्य 200 से उपर का हो जाये तो जोखिम लेने ही पडते हैं. पिछले मैच में हमने दिलेरी से बल्लेबाजी की लेकिन आज नहीं कर सके. कई बार आप हार के लिये किसी एक कारण पर उंगली नहीं उठा सकते.” उन्होंने कहा कि अगले तीन मैचों में अच्छे प्रदर्शन के साथ उन्हें अभी भी प्लेआफ की उम्मीद है.
उन्होंने कहा,‘‘ हमें तीन मैच और खेलने हैं और हम आत्ममंथन करके सकारात्मक सोच के साथ उतरेंगे। अभी कुछ दिन का ब्रेक है लेकिन हमें तीनों मैच जीतने हैं और अभी भी मुझे उम्मीद है कि हम प्लेआफ में जगह बना सकते हैं.” जहीर ने इस बात से इनकार किया कि उनकी टीम मुंबई के सामने अनुभव में फीकी पड गई. उन्होंने कहा ,‘‘ सिमंस और लैंडल ने जिस तरह की बल्लेबाजी की तो उन्हें जीत का श्रेय दिया जाना चाहिये. मुझे नहीं लगता कि हमारे पास अनुभव की कमी थी लेकिन कई बार मैदान पर चीजें आपके हाथ में नहीं होती.” वहीं प्लेआफ में जगह बना चुकी मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने लैंडल सिमंस , अपने गेंदबाजों और फील्डरों की तारीफ की.
रोहित ने कहा ,‘‘ हमारी बेंच स्ट्रंेथ काफी मजबूत है और हमें लैंडल की क्षमता पर पूरा भरोसा था. हमें यकीन था कि वह अपना स्वाभाविक खेल दिखायेगा. उसने दिखा दिया कि वह सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से क्यो है. इस तरह के खिलाडी बाकी खिलाडियों पर से दबाव कम कर देते हैं.” उन्होंने गेंदबाजों की भी तारीफ करते हुए कहा ,‘‘मुझे लगा था कि यह करीबी मैच होगा लेकिन पहले छह ओवर में जिस तरह से हमारे गेंदबाजों का प्रदर्शन रहा, मैच हमारी गिरफ्त में आ गया. जोंटी रोड्स को भी धन्यवाद जिन्होंने फील्डिंग पर काफी मेहनत की. प्लेआफ में पहुंचकर अच्छा लग रहा है लेकिन काम अभी खत्म नहीं हुआ है और हम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अगले मैच की तैयारी में जुट जायेंगे.”