चैंपियंस ट्राफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान आज, हरभजन को उम्मीद टीम में मिलेगी जगह

नयी दिल्ली : ‘टर्बनेटर’ हरभजन सिंह उम्मीद कर रहे थे कि आज चैम्पियंस ट्राफी के लिए जब भारतीय टीम का चयन किया जायेगा तो उनका नाम इसमें शामिल होगा, लेकिन उनके हाथ निराशा आयी है. हरभजन को टीम में जगह नहीं मिली है. हरभजन ने आईपीएल के मौजूदा 10वें चरण में नौ मैचों में 5.92 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2017 10:35 AM

नयी दिल्ली : ‘टर्बनेटर’ हरभजन सिंह उम्मीद कर रहे थे कि आज चैम्पियंस ट्राफी के लिए जब भारतीय टीम का चयन किया जायेगा तो उनका नाम इसमें शामिल होगा, लेकिन उनके हाथ निराशा आयी है. हरभजन को टीम में जगह नहीं मिली है. हरभजन ने आईपीएल के मौजूदा 10वें चरण में नौ मैचों में 5.92 के इकोनोमी रेट से रन दिये हैं और पावरप्ले ओवरों के दौरान बल्लेबाजों को ज्यादा रन नहीं जुटाने दिये.

चैम्पियंस ट्रॉफी: बीसीसीआई ने दिखायी हरी झंडी, अगले 48 घंटों में होगा टीम का चुनाव

हरभजन ने आज कहा था, ‘‘मैं किसी अन्य खिलाड़ी की तरह ही उम्मीद लगाये बैठा हूं और सकारात्मक हूं. आईपीएल बडा मंच है और इसका प्रदर्शन देखा जाता है. मैंने इस सत्र में कोई भी सीमित ओवरों का मैच नहीं छोडा है, भले ही यह हजारे ट्राफी का हो या फिर सैयद मुश्ताक अली टी20 का। ‘ लेकिन अगर उन्हें नहीं चुना जाता है तो क्या वह काफी निराश होंगे तो इस पर इस आफ स्पिनर ने कहा, ‘‘बिलकुल नहीं.

यह चयनकर्ताओं का फैसला होगा. हां, मुझे राष्ट्रीय टीम की जर्सी पहनने में बहुत खुशी होगी लेकिन एक टूर्नामेंट से सब कुछ खत्म नहीं हो जाता. मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना चाहता हूं. 19 साल पहले भी ऐसा ही था और अब भी कुछ नहीं बदला है. ‘

Next Article

Exit mobile version