एक विकेटकीपर के तौर पर दुनिया में धौनी का कोई जवाब नहीं : एमएसके प्रसाद

नयी दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में महेंद्र सिंह धौनी के भविष्य को लेकर अटकलों को खारिज करते हुए चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने आज कहा कि वह अभी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर हैं.35 बरस के धौनी की जगह भविष्य में भारतीय टीम में लेने के लिए 19 वर्ष के रिषभ पंत प्रबल दावेदार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2017 4:26 PM

नयी दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में महेंद्र सिंह धौनी के भविष्य को लेकर अटकलों को खारिज करते हुए चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने आज कहा कि वह अभी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर हैं.35 बरस के धौनी की जगह भविष्य में भारतीय टीम में लेने के लिए 19 वर्ष के रिषभ पंत प्रबल दावेदार है. उन्हें भविष्य की उम्मीद के रुप में देखा जा रहा है जो धौनी के संन्यास लेने के बाद टीम का हिस्सा होंगे. बतौर बल्लेबाज धौनी के खराब फार्म के बारे में पूछने पर प्रसाद ने कहा कि चयनकर्ताओं को उन पर भरोसा है.

उन्होंने कहा ,‘‘हम में से कितने मानते हैं कि धौनी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर हैं. हम सभी मानते हैं कि वह इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर है. हम सिर्फ उनकी बल्लेबाजी पर बात कर रहे हैं और फोकस कर रहे हैं.’ उन्होंने कहा ,‘‘ वह टीम की अनमोल संपत्ति हैं और निर्णायक हालात में उसकी राय बहुत काम आयेगी. क्रिकेट की उसकी समझ जबर्दस्त है और विराट का मार्गदर्शन करने के लिए उससे बेहतर कौन हो सकता है.’

प्रसाद ने कहा कि धौनी की विकेटकीपिंग की बजाय लोग सिर्फ उसकी बल्लेबाजी पर बात करते हैं. उन्होंने कहा ,‘‘ बहुत लोगों को पता ही नहीं है कि पिछले 10 -12 साल में धौनी का विकेट के पीछे प्रदर्शन कभी खराब नहीं रहा. हम हमेशा उसे बल्लेबाज के तौर पर देखते हैं लेकिन विकेटकीपिंग पर फोकस नहीं करते. वह दुनिया का सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर है.’

प्रसाद ने हालांकि पंत की हौसलाअफजाई करते हुए कहा कि वह भविष्य है. उन्होंने कहा ,‘‘ हम उसके प्रदर्शन से काफी प्रभावित हैं. टीम संयोजन के कारण वह जगह नहीं बना सका. हम उसे भविष्य की उम्मीद के रूप में देख रहे हैं.’ उन्होंने कहा ,‘‘ उसे चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योंकि उसका कैरियर बहुत लंबा है. हम उसे तैयार करेंगे ताकि उसका भविष्य उज्जवल हो.’ यह पूछने पर कि युवाओं को क्यो नहीं चुना गया, उन्होंने कहा ,‘‘ क्या बुमरा या हार्दिक पांड्या युवा नहीं है. उनका चयन 2016 में ही हुआ था.’ यह पूछने पर कि क्या हरभजन सिंह के नाम पर विचार किया गया, समन्वयक अमिताभ चौधरी ने कहा ,‘‘ एक तरफ आप युवाओं के बारे में पूछ रहे हैं और दूसरी तरफ हरभजन सिंह पर सवाल कर रहे हैं.’

Next Article

Exit mobile version