15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL-10 : सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को सात विकेट से रौंदा, प्लेआॅफ के करीब पहुंचा

हैदराबाद : गेंदबाजों के लाजवाब प्रदर्शन और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के नाबाद अर्धशतक के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने सोमवार को यहां मुंबई इंडियंस को दस गेंद शेष रहते हुए सात विकेट से हरा कर आईपीएल दस के प्लेआॅफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को मजबूती प्रदान की. रोहित शर्मा (45 गेंदों पर 67 […]

हैदराबाद : गेंदबाजों के लाजवाब प्रदर्शन और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के नाबाद अर्धशतक के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने सोमवार को यहां मुंबई इंडियंस को दस गेंद शेष रहते हुए सात विकेट से हरा कर आईपीएल दस के प्लेआॅफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को मजबूती प्रदान की.

रोहित शर्मा (45 गेंदों पर 67 रन) के अर्धशतक के बावजूद सनराइजर्स ने मुंबई को सात विकेट पर 138 रन पर रोक दिया था. धवन (46 गेंदों पर नाबाद 62) और मोएजेस हेनरिक्स (35 गेंदों पर 44 रन) के बीच दूसरे विकेट के लिये 91 रन की साझेदारी की मदद से सनराइजर्स ने 18.2 ओवर में तीन विकेट पर 140 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की. सनराइजर्स की 13 मैचों में यह सातवीं जीत है. उसके अब 15 अंक हो गये हैं. वह पहले की तरह चौथे स्थान पर बना हुआ है. उसकी इस जीत से दिल्ली डेयरडेविल्स की प्लेआॅफ में पहुंचने की रही सही संभावना भी समाप्त हो गयी है. मुंबई ने 12वें मैच में तीसरी हार का सामना किया. वह अब भी 18 अंक साथ अंकतालिका में शीर्ष पर है.

सनराइजर्स के लिए टास गंवाना सही रहा, क्योंकि उसके तेज और स्पिन मिश्रित आक्रमण ने शुरू से ही मुंबई के बल्लेबाजों को बैकफुट पर रखा. पिछले मैच में चार विकेट लेनेवाले तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने 24 रन देकर तीन, जबकि भुवनेश्वर कुमार ने 29 रन देकर दो विकेट लिये. अफगानिस्तान के दोनों स्पिनरों ने मोहम्मद नबी और राशिद खान ने आठ ओवरों में केवल 35 रन देकर दो विकेट लिये.

हैदराबाद की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही. मिशेल मैकलेनगन में अपने दूसरे ओवर में खतरनाक डेविड वार्नर (छह) को पगबाधा आउट करके पवेलियन भेज दिया. इसके बाद धवन और हेनरिक्स ने बखूबी जिम्मेदारी संभाली. इन दोनों ने ढीली गेंदों पर प्रहार किये और स्कोर बोर्ड को चलायमान रखा.

शुरू में हेनरिक्स कुछ समय के धवन से आगे निकले, लेकिन बाद में दोनों बराबरी पर आ गये. ऐसे में धवन ने कर्ण शर्मा के लगातार दो ओवरों में छक्के जड़ कर रोहित की गेंदबाजी में लगातार बदलाव करने की रणनीति नहीं चलने दी. हेनरिक्स ने लसित मलिंगा पर लगातार दो चौके जमा कर अपने स्कोर को गति दी, लेकिन जसप्रीत बुमराह की आॅफ कटर पर वह एक्स्ट्रा कवर पर आसान कैच दे बैठे. उनकी पारी में छह चौके शामिल हैं. युवराज सिंह (नौ) क्षेत्ररक्षण के दौरान हाथ में दर्द के कारण मैदान छोड़ना पड़ा था. वह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे, लेकिन क्रीज पर उनकी परेशानी साफ दिख रही थी. बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने सातवीं गेंद का सामना करते हुए चौका जड़ कर खाता खोला था. मलिंगा ने अगले ओवर में उनके संघर्ष पर विराम लगाया.

धवन ने इस बीच 35 गेंदों पर अपना 37वां टी20 अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने इसके बाद विजय शंकर (नाबाद 15) के साथ सहजता से रन बटोर कर को टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया. धवन ने अपनी पारी में चार चौके और दो छक्के लगाये. इससे पहले मुंबई की तरफ से रोहित के अलावा पार्थिव पटेल (23) और हार्दिक पंड्या (15) ही दोहरे अंक में पहुंचे.

बारिश और बादल छाये रहने के कारण मौसम में नमी थी, लेकिन इसके बावजूद रोहित ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जो सही साबित नहीं हुआ. मुंबई का शीर्ष क्रम लड़खड़ गया और एक समय उसका स्कोर तीन विकेट पर 36 रन था. इसके बाद रोहित और पंड्या ने चौथे विकेट के लिये 60 रन जोड़े.

नबी ने शुरू में अपनी आॅफ स्पिन से बल्लेबाजों को खासा परेशान किया. उन्होंने अपने चार ओवर में केवल 13 रन दिये और इस बीच लेंडल सिमंस के बल्ले और पैड के बीच से गेंद निकालकर उनकी गिल्लियां बिखेरी. दूसरे बदलाव के तौर पर आये कौल ने पहली गेंद पर ही फार्म में चल रहे नितीश राणा (नौ) को पवेलियन भेजा जिन्होंने लंबा शाॅट खेलने के प्रयास में भुवनेश्वर को कैच का अभ्यास कराया. पार्थिव को अगली गेंद पर जीवनदान मिला, लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाये. कौल ने अपने अगले ओवर में उन्हें लांग आॅन पर कैच करा दिया. रोहित ने इसके बाद बखूबी जिम्मेदारी संभाली.

दूसरे छोर पर जब पंड्या रन बनाने के लिए जूझ रहे थे, तब उन्होंने कुछ करारे शाट जमाये. चाहे वह राशिद पर लगाया गया छक्का हो या हेनरिक्स के एक ओवर में तीन चौके, मुंबई के कप्तान ने अपनी तरफ से प्रयास जारी रखे. रोहित ने 34 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया जो आईपीएल में पहले बल्लेबाजी करते हुए उनका 2015 के फाइनल के बाद पहला पचासा है. उन्होंने डेथ ओवरों में कौल की गेंद अपने विकेटों पर खेली. उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और दो छक्के लगाये. इससे पहले हार्दिक (24 गेंदों पर 15 रन) की संघर्षपूर्ण पारी का अंत राशिद ने किया. कीरेन पोलार्ड (पांच गेंदों पर नौ रन) भी डेथ ओवरों में कमाल दिखाने में नाकाम रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें