20.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 10: बोले साहा- हमारे पास खोने के लिये कुछ नहीं

मुंबई : ‘खोने के लिये कुछ नहीं है’ वाले रवैये से अभी तक प्लेआफ की दौड में बनी हुई किंग्स इलेवन पंजाब के विकेटकीपर बल्लेबाज रिधिमान साहा ने कहा कि उनकी टीम राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में इसी रवैये के साथ उतरेगी. पंजाब ने कल रात मुंबई इंडियंस को […]

मुंबई : ‘खोने के लिये कुछ नहीं है’ वाले रवैये से अभी तक प्लेआफ की दौड में बनी हुई किंग्स इलेवन पंजाब के विकेटकीपर बल्लेबाज रिधिमान साहा ने कहा कि उनकी टीम राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में इसी रवैये के साथ उतरेगी. पंजाब ने कल रात मुंबई इंडियंस को सात रन से हराकर प्लेआफ में प्रवेश की उम्मीदें बरकरार रखी.

साहा ने 55 गेंद में नाबाद 93 रन बनाये जिससे उनकी टीम ने तीन विकेट पर 230 रन का विशाल स्कोर बनाया. जवाब में मुंबई छह विकेट पर 223 रन ही बना सकी.

साहा ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ पिछले तीन मैचों में हम इसी रवैये के साथ उतरे कि हमारे पास खोने के लिये कुछ नहीं है. हमने अपना स्वाभाविक खेल दिखाया और केकेआर तथा मुंबई इंडियंस जैसी टीमों को हराया. पुणे के खिलाफ भी हम उसी रवैये के साथ उतरेंगे.”

अपनी पारी के बारे में उसने कहा ,‘‘ मुझे पहले छह ओवर में आक्रामक खेलने के लिये कहा गया था. मार्टिन गुप्टिल के साथ साझेदारी भी अच्छी हो गयी. अच्छी पारी खेलकर बेहतर लगता है.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें