Loading election data...

आइपीएल में खेलते रहेंगे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी : क्लार्क

।। आनंद कुमार सिंह ।। कोलकाता : भले ही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को आइपीएल न खेलने की सूरत में लंबी अवधि के कॉन्ट्रैक्ट की पेशकश की हो, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क को आशा है कि आइपीएल में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का खेलना जारी रहेगा. कोलकाता के आदित्य स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स तथा माइकल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2017 2:29 PM

।। आनंद कुमार सिंह ।।

कोलकाता : भले ही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को आइपीएल न खेलने की सूरत में लंबी अवधि के कॉन्ट्रैक्ट की पेशकश की हो, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क को आशा है कि आइपीएल में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का खेलना जारी रहेगा.
कोलकाता के आदित्य स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स तथा माइकल क्लार्क क्रिकेट एकाडमी के बीच हुए समझौते के मौके पर संवाददाताओं से बातचीत में क्लार्क ने यह कहा. क्लार्क का कहना था कि क्रिकेट का खेल किसी भी व्यक्तिगत खिलाड़ी से बड़ा है. पूर्व में जब वह खेलते थे तब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कभी भी आइपीएल खेलने को लेकर उन्हें कुछ नहीं कहा. मौजूदा स्थिति में भी उन्हें आशा है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का आइपीएल में खेलना जारी रहेगा.
आइपीएल को एक शानदार प्रतियोगिता करार देते हुए उन्होंने कहा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने हमेशा ही खिलाड़ियों के साथ सहयोग का रवैया अपनाया है. आइपीएल की टीमों के कप्तानों में उनके पसंदीदा गौतम गंभीर और जहीर खान हैं. चैंपियंस ट्रॉफी की संभावनाओं को लेकर पूछे गये सवाल के संबंध में क्लार्क ने कहा कि इंग्लैंड में यदि गेंद सीम और स्विंग करती है तो निश्चय ही ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों को फायदा होगा.
ऑस्ट्रेलिया के स्टार्क, हेजलवुड, कमिंस जैसे गेंदबाजों को खेलना वहा कठिन हो सकता है. लेकिन यदि वहां गरमी रही तो भारत के अश्विन और जदेजा की स्पिन गेंदबाजी को संभालना मुश्किल हो सकता है. उनकी कामना है कि फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और भारत की टक्कर हो. इधर आदित्य स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स के साथ हुए करार के तहत स्कूल के 30 बच्चे सिडनी में माइकल क्लार्क क्रिकेट एकाडमी जाकर 12 दिनों का प्रशिक्षण हासिल करेंगे.
क्लार्क ने आशा जतायी कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के द्वारा न केवल ये बच्चे बेहतर क्रिकेटर होने की दिशा में आगे बढ़ेंगे बल्कि उनमें आत्मविश्वास भी ऐसा भरा जायेगा जिससे वह एक मजबूत इंसान भी बनेंगे. करार के तहत माइकल क्लार्क की क्रिकेट एकाडमी के बच्चे भी कोलकाता आकर आदित्य स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स में प्रशिक्षण लेंगे.

Next Article

Exit mobile version