IPL : वार्नर-शंकर के नाबाद अर्धशतक, हैदराबाद प्लेऑफ में, गुजरात लायंस की शर्मनाक हार
कानपुर : कप्तान डेविड वार्नर (नाबाद 69) और विजय शंकर (नाबाद 63) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत हैदराबाद सनराइजर्स ने शनिवार को यहां अंतिम लीग मैच में गुजरात लायंस को आठ विकेट से पराजित कर इंडियन प्रीमियर लीग के प्लेआॅफ के लिए क्वालीफाई किया. हैदराबाद सनराइजर्स इस जीत से 14 मैचों में आठ जीत से […]
कानपुर : कप्तान डेविड वार्नर (नाबाद 69) और विजय शंकर (नाबाद 63) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत हैदराबाद सनराइजर्स ने शनिवार को यहां अंतिम लीग मैच में गुजरात लायंस को आठ विकेट से पराजित कर इंडियन प्रीमियर लीग के प्लेआॅफ के लिए क्वालीफाई किया. हैदराबाद सनराइजर्स इस जीत से 14 मैचों में आठ जीत से 17 अंक लेकर दूसरे स्थान पर पहुंची और उसने प्लेऑफ में स्थान सुनिश्चित किया. मुंबई इंडियंस की टीम 18 अंक लेकर शीर्ष पर कायम है. पहले ही बाहर हो चुकी गुजरात लायंस ने इस तरह हार से 10वें चरण का अभियान खत्म किया और वह आठ अंक लेकर सातवें स्थान पर रही.
मोहम्मद सिराज की अगुवाई में हैदराबाद सनराइजर्स के गेंदबाजों ने ग्रीनपार्क स्टेडियम में शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें राशिद खान ने भी प्रभावशाली प्रदर्शन किया, लेकिन गुजरात लायंस की टीम सलामी बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ (54) और ईशान किशन (61) की अर्धशतकीय पारियों के बावजूद 19.2 ओवर में 154 रन पर सिमट गयी. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद सनराइजर्स ने 18.1 ओवर में दो विकेट पर 158 रन बनाकर जीत दर्ज की.
हैदराबाद ने तीसरे ही ओवर में अपने सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (18 रन) और मोइजेज हेनरिक्स (04) के विकेट गंवा दिये थे, जिन्हें प्रवीण कुमार ने आउट किया. लेकिन, इसके बाद वार्नर और शंकर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए तीसरे विकेट के लिए 15.1 ओवर में 133 रन की नाबाद शतकीय भागीदारी निभायी और टीम को आसान जीत दिलायी. सलामी बल्लेबाज वार्नर ने 52 गेंद और शंकर ने 44 गेंद का सामना करते हुए अपनी नाबाद पारियों के दौरान नौ-नौ चौके जमाये. वार्नर ने इस दौरान आईपीएल के इस सत्र में अपने 600 रन भी पूरे किये.
इससे पहले ‘मैन आफ द मैच’ सिराज ने निर्धारित चार ओवर में 32 रन देकर चार विकेट झटक कर शानदार गेंदबाजी की़ उनके अलावा राशिद खान ने 34 रन देकर तीन विकेट हासिल किये, जबकि भुवनेशवर कुमार को दो और सिद्धार्थ कौल को एक विकेट मिला. बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद गुजरात के लिए स्मिथ और किशन ने पहले विकेट के लिए 111 रन की शतकीय साझेदारी कर अच्छी शुरुआत की. लेकिन, इन दोनों के आउट होने के बाद टीम ने लगातार विकेट गंवा दिये. अंत में केवल रवींद्र जडेजा ही नाबाद 20 रन की पारी खेल सके. हैदराबाद की शानदार गेंदबाजी का आलम यह था कि इन तीनों के अलावा गुजरात का कोई भी बल्लेबाज दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सका. इस तरह गुजरात ने अपने 10 विकेट अंतिम 10 ओवरों में 43 रन के अंदर खो दिये. स्मिथ ने 33 गेंद का सामना करते हुए अपनी पारी के दौरान सात चौके और दो छक्के जड़े. वहीं, किशन ने दूसरे छोर पर उनका पूरा साथ निभाया, जिन्होंने 40 गेंद में पांच चौके और चार छक्के से 61 रन की पारी खेली.