वार्नर ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर प्रशंसा की

कानपुर : ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज और सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने गेंदबाजों के टीम को आईपीएल प्ले आफ में जगह दिलाने में अहम भूमिका निभाने के बाद कहा कि भारत में काफी गेंदबाजी प्रतिभा है विशेषकर छोटे प्रारुप में. मैन आफ द मैच मोहम्मद सिराज ने 32 रन देकर चार जबकि भुवनेश्वर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2017 7:52 AM

कानपुर : ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज और सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने गेंदबाजों के टीम को आईपीएल प्ले आफ में जगह दिलाने में अहम भूमिका निभाने के बाद कहा कि भारत में काफी गेंदबाजी प्रतिभा है विशेषकर छोटे प्रारुप में.

मैन आफ द मैच मोहम्मद सिराज ने 32 रन देकर चार जबकि भुवनेश्वर कुमार और सिदार्थ कौल ने क्रमश: दो और एक विकेट चटकया जिससे ईशान किशन (40 गेंद में 60 रन) और ड्वेन स्मिथ (33 गेंद में 54 रन) के बीच पहले विकेट की 111 रन की साझेदारी के बावजूद गुजरात लायंस की टीम 19 . 2 ओवर में 154 रन पर ढेर हो गई. अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने भी 43 रन देकर तीन विकेट चटकाए.

वार्नर ने मैच के बाद कहा, ‘‘अगर टीम प्ले आफ में जगह नहीं बनाती तो यह शर्मनाक होता. उन्होंने शानदार शुरुआत की, कुछ समय के लिए मैं भी परेशान हो गया था. जब हमें लगातार विकेट मिले तो यह दर्शाता है कि विकेट धीमा हो रहा था.” उन्होंने कहा, ‘‘देश भर में कुछ शानदार गेंदबाजी इकाइयां हैं. यह दिखाता है कि यहां कैसी प्रतिभा है विशेषकर टी20 और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में.”

Next Article

Exit mobile version