पहले क्वालीफायर में मुंबई इंडियंस का सामना राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स से
मुंबई : शीर्ष पर काबिज मुंबई इंडियंस इंडियन प्रीमियर लीग के पहले क्वालीफायर में मंगलवार को जब राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स से खेलेगी, तो उसका इरादा लीग चरण में दो बार मिली हार का बदला चुकता करने का होगा. मुंबई ने आखिरी लीग मैच में कोलकाता को हरा कर शीर्ष स्थान पर कब्जा किया. उसके लिए […]
मुंबई : शीर्ष पर काबिज मुंबई इंडियंस इंडियन प्रीमियर लीग के पहले क्वालीफायर में मंगलवार को जब राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स से खेलेगी, तो उसका इरादा लीग चरण में दो बार मिली हार का बदला चुकता करने का होगा. मुंबई ने आखिरी लीग मैच में कोलकाता को हरा कर शीर्ष स्थान पर कब्जा किया. उसके लिए अच्छी बात यह रही कि कोलकाता के खिलाफ उसकी बेंच स्ट्रेंथ ने भी उम्दा प्रदर्शन किया. इस मुकाबले में विजेता टीम सीधे 21 मई को हैदराबाद में होनेवाले फाइनल में जगह बनायेगी, जबकि हारनेवाली टीम 19 मई को बेंगलुरु में दूसरा क्वालीफायर खेलेगी.
पुणे एकमात्र टीम है, जिसने लीग चरण में दो बार मुंबई को हराया. लिहाजा यह हार मुंबई के खिलाड़ियों को कचोट रही होगी. पूरे सत्र में मुंबई के बल्लेबाजों ने उम्दा प्रदर्शन किया है. लैंडल सिमंस, कीरोन पोलार्ड, पार्थिव पटेल के साथ कप्तान रोहित शर्मा और नीतीश राणा भी चले हैं . इनके साथ ही हार्दिक और कुणाल पांड्या टीम के लिए एक्स फैक्टर साबित हुए हैं. वानखेडे स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों की ऐशगाह है, लिहाजा मंगलवारको बड़ा स्कोर बनने की उम्मीद है. मुंबई के लिए पारी का आगाज फिर पार्थिव और सिमंस करेंगे. वहीं नीतीश राणा की जगह तीसरे स्थान पर अंबाती रायडू को उतारा जा सकता है. गेंदबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा, जिन्होंने पिछले मैच में 200 से अधिक रन दिये. नयी गेंद की कमान श्रीलंका के लसिथ मलिंगा और न्यूजीलैंड के मिचेल मैक्लेनाघन संभालेंगे.
डेथ ओवरों में जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन अच्छा रहा है. हार्दिक और वह मिल कर पुणे के बल्लेबाजों पर अंकुश लगा सकते हैं.
पुणे ने किंग्स इलेवन पंजाब को नौ विकेट से हरा कर दूसरा स्थान हासिल किया. उसके तेज गेंदबाजों जयदेव उनादकट (21 विकेट), शारदुल ठाकुर (आठ विकेट) और डैन क्रिस्टियन (नौ विकेट) ने अच्छा प्रदर्शन किया है. तीनों को मुंबई के खिलाफ एक बार फिर अच्छा खेलना होगा और ऑस्ट्रेलिया के एडम जाम्पा से उन्हें पूरा सहयोग मिलेगा. बल्लेबाजी में राहुल त्रिपाठी अभी तक 388 रन बना चुके हैं. उसे अजिंक्य रहाणे से सहयोग की जरूरत होगी, जो अभी तक चल नहीं सके हैं. टीम को हालांकि इंग्लैंड के बेन स्टोक्स की कमी खलेगी, जो स्वदेश लौट गये हैं.
टीमें
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, जोस बटलर, श्रेयस गोपाल, कृष्णप्पा गोथाम, एसेला गुणरत्ने, हरभजन सिंह, मिचेल जॉनसन, कुलवंत के, सिद्धेश लाड, मिचेल मैक्लेनाघन, लसिथ मलिंगा, हार्दिक पांड्या, कृणाल पांड्या, पार्थिव पटेल, कीरोन पोलार्ड, निकोलस पूरान, दीपक पुनिया, नीतीश राणा, अंबाती रायडू, जितेश शर्मा, कर्ण शर्मा, लैंडल सिमंस, टिम साउदी, जगदीशा सुचित, सौरभ तिवारी, विनय कुमार में से.
राइजिंग पुणे सुपरजाइंट : स्टीव स्मिथ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, महेंद्र सिंह धौनी, अशोक डिंडा, मयंक अग्रवाल, अंकित शर्मा, बाबा अपराजित, अंकुश बैंस, रजत भाटिया, दीपक चाहर, राहुल चाहर, डैन क्रिस्टियन, लोकी फर्गुसन, जसकरण सिंह, उस्मान ख्वाजा, सौरभ कुमार, बेन स्टोक्स, वाशिंगटन सुंदर, मिलिंद टंडन, मनोज तिवारी, एडम जांपा, जयदेव उनादकट, ईश्वर पांडे, राहुल त्रिपाठी, शरदुल ठाकुर में से.