13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL में RCB का कोई भी खिलाड़ी क्लिक नहीं कर सका : क्रिस गेल

नयी दिल्ली : आईपीएल-10 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का प्रदर्शन बहुत ही निराशाजनक रहा. टीम प्लेआफ तक में जगह नहीं बना पायी और अंकतालिका उसे सबसे नीचे जगह मिली है. आरसीबी के स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल ने टीम के प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह हमारे लिये निराशाजनक है, हमें इससे सबक लेना […]

नयी दिल्ली : आईपीएल-10 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का प्रदर्शन बहुत ही निराशाजनक रहा. टीम प्लेआफ तक में जगह नहीं बना पायी और अंकतालिका उसे सबसे नीचे जगह मिली है. आरसीबी के स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल ने टीम के प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह हमारे लिये निराशाजनक है, हमें इससे सबक लेना होगा.

उन्होंने कहा कि इस सीरीज में कोई भी व्यक्ति किसी भी क्षेत्र में क्लिक नहीं कर सका. हमें सामूहिक तौर पर और मेहनत करनी होगी, जो इस आईपीएल में नजर नहीं आया. ज्यादातर भारतीय बल्लेबाज मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान निरंतर अच्छा प्रदर्शन नहीं रहे हैं लेकिन वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल को लगता है कि आगामी चैम्पियंस ट्राफी के दौरान उनके अंदर प्रतिद्वंद्वी टीमों को परेशानी में डालने के लिए काफी आक्रामकता मौजूद है.

विराट कोहली (308 रन), केदार जाधव (267 रन) और युवराज सिंह (243 रन) भारतीय मध्यक्रम के अहम सदस्य हैं लेकिन इस टी20 लीग में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये हैं. लेकिन गेल को लगता है कि इससे चैम्पियंस ट्राफी में कोई प्रभाव नहीं पडेगा. गेल ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘टी20 क्रिकेट की अच्छी बात यह है कि यह वनडे क्रिकेट की तुलना में काफी तेज प्रारुप है, जिसमें आप खुद को लंबे समय तक बल्लेबाजी करने का मौका दे सकते हैं. इससे आपको क्रीज पर जमने के लिए ज्यादा समय मिलता है.

उन्होंने कहा, ‘‘अगर भारतीय शीर्ष क्रम क्रीज पर जम जाये तो हम सभी जानते हैं कि वे कितने खतरनाक हो सकते हैं. हम इसे देखने के लिये तैयार हैं. मौजूदा आईपीएल की फार्म के बारे में भूल जाइए, इनमें से सभी मैच विजेता हैं. ‘ गेल ने कहा, ‘‘हर कोई अपनी टीम के लिए टूर्नामेंट जीतने के लिये बेताब होगा। वे खुद को साबित करने के लिये भूखे होंगे. ‘

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें