दीप्ति शर्मा और पूनम राउत ने बनाया वनडे में साझेदारी का वर्ल्ड रिकॉर्ड, सहवाग ने दी बधाई

पोटचेफ्सट्रूम (दक्षिण अफ्रीका) : दीप्ति शर्मा और पूनम राउत ने महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिये सबसे बड़ी साझेदारी का नया रिकार्ड बनाया है. दोनों के रिकॉर्ड साझेदारी के दम पर भारतीय टीम ने चतुष्कोणीय श्रृंखला में आयरलैंड को रिकार्ड 249 रन से करारी शिकस्त दी. दीप्ति ने 160 गेंदों पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2017 11:34 AM
an image

पोटचेफ्सट्रूम (दक्षिण अफ्रीका) : दीप्ति शर्मा और पूनम राउत ने महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिये सबसे बड़ी साझेदारी का नया रिकार्ड बनाया है. दोनों के रिकॉर्ड साझेदारी के दम पर भारतीय टीम ने चतुष्कोणीय श्रृंखला में आयरलैंड को रिकार्ड 249 रन से करारी शिकस्त दी.

दीप्ति ने 160 गेंदों पर रिकार्ड 27 चौकों और दो छक्कों की मदद से 188 रन बनाये जो भारत की तरफ से एक पारी में सर्वोच्च स्कोर का नया रिकार्ड है. उन्होंने और पूनम (109) ने पहले विकेट के लिये 320 रन जोड़े. यह पहला अवसर है जबकि महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में किसी विकेट के लिये 300 से अधिक रन की साझेदारी निभायी गयी जिसकी मदद से भारतीय टीम ने तीन विकेट 358 रन बनाये जो उसका वनडे में सर्वोच्च स्कोर भी है.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचा, रिकार्ड साझेदारी से दर्ज की रिकार्ड जीत

* वीरेंद्र सहवाग ने दी बधाई
दीप्ति शर्मा और पूनम राउत को रिकॉर्ड पारी के लिए चौरफा बधाई मिल रही है. टीम इंडिया के तूफानी बल्‍लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने दोनों महिला खिलाडियों को बधाई देते हुए ट्वीट किया. वीरु ने लिखा, दीप्ति शर्मा और पूनम राउत को रिकॉर्ड 320 रनों की पारी के लिए बधाई. लड़कियों ने वाकई में शानदार खेल का प्रदर्शन किया है. वाह…..

Next Article

Exit mobile version