क्या धौनी की रणनीति आज पुणे को दिलायेगी आईपीएल-10 के फाइनल में इंट्री

मुंबई : आज वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल-10 का पहला और अहम क्वालीफायर मैच खेला जायेगा. यह मैच बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि जो टीम इस मैच में जीतेगी उसे सीधे फाइनल में जगह मिलेगी. मुकाबला मुंबई इंडियंस और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्‌स के बीच होगा. अंकतालिका में मुंबई इंडियंस नंबर एक पर और पुणे नंबर दो पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2017 4:36 PM

मुंबई : आज वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल-10 का पहला और अहम क्वालीफायर मैच खेला जायेगा. यह मैच बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि जो टीम इस मैच में जीतेगी उसे सीधे फाइनल में जगह मिलेगी. मुकाबला मुंबई इंडियंस और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्‌स के बीच होगा. अंकतालिका में मुंबई इंडियंस नंबर एक पर और पुणे नंबर दो पर है. मुंबई ने 14 मैच खेले 10 जीते और 4 हारे हैं और उसके 20 अंक हैं. वहीं पुणे ने 14 मैच खेले 9 जीते और 5 हारे हैं. इस लिहाज से मुंबई, पुणे पर हावी मालूम होता है. लेकिन आईपीएल 10 के दो मैचों में पुणे ने मुंबई को हराया है. अब तीसरे मुकाबले में जो जीतेगा वो फाइनल में पहुंचेगा.

आज के मैच को जीतने के लिए दोनों ही टीमें जोर लगायेंगी, पुणे और मुंबई के कप्तान स्मिथ और रोहित शर्मा को बेहतर प्रदर्शन करना होगा. तभी उनकी टीम मजबूत स्थिति में होगी. अजिंक्य रहाणे, मिशेल जानसन, सहित कई खिलाड़ी हैं, जिनपर लोगों की नजरें टिकीं होंगी, क्योंकि अगर इनका प्रदर्शन अच्छा रहा, तो टीम भी अच्छा प्रदर्शन करेगी. लेकिन एक औरखिलाड़ी हैं, जिनपर सबकी नजर होगी और वह हैं महेंद्र सिंह धौनी. अपनी टीम की जीत में धौनी की अहम भूमिका होती है.

साथ ही अगर इनका बल्ला चल गया तो पुणे को जीतने से कोई नहीं रोक सकता है. वहीं धौनी अपनी कीपिंग और टीम के लिए रणनीति तैयार करने में भी अहम भूमिका निभाते हैं और मैच को जीत का स्वाद चखाते हैं. इसलिए उनपर लोगों की खास नजर रहेगी. इस आईपीएल में कई बार ऐसा नजारा दिखा जब मैच पुणे के हाथ से निकलता दिख रहा था और स्मिथ ने धौनी से सलाह की और मैच को जीत लिया.

Next Article

Exit mobile version