इंग्लैंड के खिलाफ भारत की निगाहें जीत पर
मीरपुर : लचर प्रदर्शन कर रही भारतीय टीम का मनोबल पहले अभ्यास मैच में हार से और भी गिर गया है इसलिये टीम कल यहां इंग्लैंड के खिलाफ आईसीसी विश्व ट्वेंटी20 चैम्पियनशिप के दूसरे और अंतिम अभ्यास मैच में जीत के लिये बेताब होगी. भारतीय टीम शुक्रवार को पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला ग्रुप लीग […]
मीरपुर : लचर प्रदर्शन कर रही भारतीय टीम का मनोबल पहले अभ्यास मैच में हार से और भी गिर गया है इसलिये टीम कल यहां इंग्लैंड के खिलाफ आईसीसी विश्व ट्वेंटी20 चैम्पियनशिप के दूसरे और अंतिम अभ्यास मैच में जीत के लिये बेताब होगी.
भारतीय टीम शुक्रवार को पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला ग्रुप लीग मैच खेलेगी और टीम के लगातार खराब प्रदर्शन को देखते हुए इंग्लैंड के खिलाफ जीत निहायती जरुरी है.भारत को बीती रात श्रीलंका के खिलाफ पहले अभ्यास मैच में पांच रन से शिकस्त का मुंह देखना पडा. हालांकि टीम ने आक्रामक प्रदर्शन नहीं दिया लेकिन वापसी करने वाले सुरेश रैना और युवराज सिंह के बल्ले से अच्छे प्रदर्शन किया.
इस तरह दोनों ने अपना दावा मजबूत कर दिया. युवराज ने 33 जबकि रैना ने 41 रन का योगदान दिया, दोनों जमने के बाद आउट हुए, जिससे बल्लेबाज अंजिक्य रहाणो की दावेदारी थोडी कमजोर हो गयी. सचित्र सेनानायके की उछाल लेती गेंद को रहाणे अच्छी तरह नहीं पढ सके और आउट हो गये जिसका उन्हें नुकसान ही होगा.
विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह और सुरेश रैना का दावा इस तरह खुद ही मजबूत हो जाता है. रैना कल तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे और यह उन्हें क्रीज पर जमने और ज्यादा से ज्यादा गेंद खिलाने के इरादे से ही किया गया था युवराज ऐसे खिलाडी हैं जिन्हें भारत के पिछले पांच अधिकारिक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में चार में से मैन आफ द मैच पुरस्कार जीत चुके हैं.
रहाणे इस तरह सिर्फ बल्लेबाजी क्रम में शीर्ष पर फिट बैठते हैं जहां दोनों रोहित शर्मा और शिखर धवन पिछले कुछ समय से जूझ रहे हैं. रहाणो ने इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रायल्स के पिछले दो सत्र में पारी का अच्छा आगाज किया है.
रोहित या धवन को अगर रहाणे को अंतिम एकादश में फिट करने के लिये हटा दिया जाता है तो यह बिलकुल भी हैरानी भरा फैसला नहीं होगा। धवन की जगह रहाणो को उतारने की संभावना है क्योंकि धोनी ने खराब समय में भी रोहित का समर्थन किया है. रोहित लंबे समय से दोहरे अंक के स्कोर तक नहीं पहुंच सके हैं लेकिन कप्तान ने हमेशा ही उनकी प्रतिभा और योग्यता पर पूरा भरोसा जताया है.