स्मिथ ने जीत का श्रेय धौनी और बल्लेबाजों को दिया
मुंबई : राइजिंग पुणे सुपरजाइंट के कप्तान स्टीव स्मिथ ने इंडियन प्रीमियर लीग के पहले क्वालीफायर में मुंबई इंडियन्स पर 20 रन जीत से फाइनल में जगह बनाने के बाद बल्लेबाजों के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए 160 रन से अधिक के स्कोर को पर्याप्त बताया. पुणे के 163 रन के लक्ष्य का पीछा करते […]
मुंबई : राइजिंग पुणे सुपरजाइंट के कप्तान स्टीव स्मिथ ने इंडियन प्रीमियर लीग के पहले क्वालीफायर में मुंबई इंडियन्स पर 20 रन जीत से फाइनल में जगह बनाने के बाद बल्लेबाजों के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए 160 रन से अधिक के स्कोर को पर्याप्त बताया.
पुणे के 163 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई के मध्यक्रम को सुंदर (16 रन पर तीन विकेट) ने ध्वस्त किया जिससे टीम नौ विकेट पर 142 रन ही बना सकी. सुंदर के करियर का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. शारदुल ठाकुर ने 37 रन देकर तीन विकेट चटकाए जबकि जयदेव उनादकट और लाकी फर्ग्यूसन ने भी एक-एक विकेट हासिल किया. मुंबई की ओर से पार्थिव पटेल ने सर्वाधिक 52 रन बनाए जबकि उनके अलावा कोई बल्लेबाज 20 रन के आंकडे को भी नहीं छू पाया.
पुणे ने इससे पहले मनोज तिवारी (58) और अजिंक्य रहाणे (56) के अर्धशतकों के अलावा महेंद्र सिंह धौनी (26 गेंद में नाबाद 40, पांच छक्के) की तूफानी पारी से चार विकेट पर 162 रन बनाए. तिवारी ने रहाणे के साथ दूसरे विकेट के लिए 80 और धौनी के साथ तीसरे विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी की.
IPL : मुंबई इंडियंस पर जीत की हैट्रिक से पुणे सुपरजाइंट फाइनल में
स्मिथ ने मैच के बाद कहा, ‘‘टीम से शानदार प्रदर्शन किया. कुछ बड़े नाम काफी अच्छा खेले. महेंद्र सिंह धौनी ने अंत में शानदार पारी खेली जबकि मनोज तिवारी और अजिंक्य रहाणे ने भी अच्छा प्रदर्शन किया.” अंतिम दो ओर में बने 41 रन के संदर्भ में स्मिथ ने कहा, ‘‘अंतिम दो ओवर में धौनीऔर तिवारी ने कुछ अच्छे शाट मारे जिससे टीम लय में आ गई और उससे गेंदबाजी में भी मदद मिली.” स्मिथ ने वाशिंगटन सुंदर की भी तारीफ की.