नयी दिेल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के नवाब रहे वीरेंद्र सहवाग ने कल फिर एक शानदार ट्वीट किया है और चर्चा का केंद्र बन गये हैं. वीरू ने अपने ट्वीट में लिखा है- पत्नी अगर खुश हो तो जीवन में खुशियां रहतीं हैं. इसलिए मैं पत्नी को थियेटर लेकर गया, पत्नी फिल्म देखकर खुश हो रही थी और मैं भी खुश था. मतलब बीवी खुश और मैं भी खुश. सहवाग ने अपनी एक तसवीर भी शेयर की है, जिसमें वे फोन पर मुंबई इंडियंस और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स का मैच देखते नजर आ रहे हैं.
A happy wife means a happy Life. In a theatre ,watching match as wife watches a movie. Main bhi khush, Biwi bhi khush.
Simple joys.#MIvRPS pic.twitter.com/JulwjdzSe8— Virender Sehwag (@virendersehwag) May 16, 2017
गौरतलब है कि अपनी पत्नी को लेकर वीरेंद्र सहवाग हमेशा ही रोचक ट्वीट करते रहे हैं. कल मुंबई इंडियंस और पुणे का रोचक मैच था, लेकिन सहवाग ने अपनी पत्नी को खुश करने के लिए ग्राउंड में रहने की बजाय थियेटर में फोन पर मैच देखना उचित समझा. कल का मैच बहुत रोचक था और पुणे ने मुंबई को शानदार तरीके से शिकस्त दी.