IPL LIVE : केकेआर ने सनराइजर्स को 128 रन पर रोका
बेंगलुरु : नाथन कोल्टर नाइल और उमेश यादव की अगुवाई में गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर में बुधवार को यहां सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट पर 128 रन के स्कोर पर रोक दिया. कोल्टर नाइल ने 20 रन देकर तीन, जबकि उमेश ने 21 रन […]
बेंगलुरु : नाथन कोल्टर नाइल और उमेश यादव की अगुवाई में गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर में बुधवार को यहां सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट पर 128 रन के स्कोर पर रोक दिया. कोल्टर नाइल ने 20 रन देकर तीन, जबकि उमेश ने 21 रन देकर दो विकेट चटकाये. पीयूष चावला और ट्रेंट बोल्ट ने एक-एक विकेट हासिल किया. सुनील नारायण ने किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में सिर्फ 20 रन खर्च किये, लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. सनराइजर्स का कोई बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल पाया. टीम की ओर से कप्तान डेविड वार्नर ने सर्वाधिक 37 रन बनाये, जबकि केन विलियमसन (24) और विजय शंकर (22) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाये.
केकेआर के कप्तान गौतम गंभीर ने टास जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया जिसके बाद सनराइजर्स की शुरुआत काफी धीमी रही. कप्तान वार्नर (37) ने उमेश के पहले ओवर में चौका जडा और फिर ट्रेंट बोल्ट की गेंद को भी बाउंड्री के दर्शन कराए लेकिन शिखर धवन (11) उमेश की गेंद को हवा में लहराकर विकेटकीपर रोबिन उथप्पा को कैच दे बैठे. सनराइजर्स की टीम पावर प्ले में एक विकेट पर 30 रन ही बना सकी जो मौजूदा सत्र का उसका दूसरा न्यूनतम स्कोर है.
वार्नर और विलियमसन (24) ने इसके बाद टीम का स्कोर 75 रन तक पहुंचाया. वार्नर ने पीयूष चावला और सुनील नारायण पर छक्के जड़े, जबकि विलियमसन ने नाथन कोल्टर नाइल की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का मारा. सनराइजर्स को हालांकि तब दोहरा झटका लगा जब ये दोनों बल्लेबाज तीन गेंद में भीतर पवेलियन लौट गये. कोल्टर नाइल ने 12वें ओवर की अंतिम गेंद पर विलियमसन को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच कराया, जबकि चावला ने अगले ओवर की दूसरी गेंद पर वार्नर को बोल्ड कर दिया. वार्नर अपनी इस पारी के दौरान आइपीएल में 4000 रन पूरे करनेवाले पहले विदेशी और कुल पांचवें बल्लेबाज बने. उनसे पहले सुरेश रैना, विराट कोहली, रोहित शर्मा और गौतम गंभीर यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं. विजय शंकर ने नारायण पर चौका जड़ने के बाद चावला पर छक्का भी मारा, लेकिन उमेश ने युवराज सिंह (09) को चावला के हाथों कैच कराके हैदराबाद का स्कोर चार विकेट पर 99 रन कर दिया.
विजय भी 17 गेंद में 22 रन बनाने के बाद कोल्टर नाइल की गेंद पर सूर्यकुमार यादव को लांग आॅन पर कैच दे बैठे. कोल्टर नाइल ने इसी ओवर में क्रिस जोर्डन :00: का अपनी ही गेंद पर कैच लपका. बोल्ट के अंतिम ओवर की अंतिम गेंद पर नमन ओझा (16) ने भी क्रिस लिन को कैच थमाया. सनराइजर्स की टीम अंतिम पांच ओवर में 30 रन ही बना सकी.