नयी दिल्ली : कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ वर्षा प्रभावित मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज युवराज सिंह भले ही कुछ खास प्रदर्शन कल नहीं कर पाये, लेकिन उन्होंने अपने संक्षिप्त बल्लेबाजी में दो करारे शॉट लगाये. युवी ने कल के मैच में 9 गेंद पर 9 रन बनाये. जिसमें उन्होंने दो शानदार चौके जमाये.
युवराज सिंह की एक शॉट पर उनके साथी बल्लेबाजी और नॉनस्ट्राइकिंग एंड पर खड़े विजय शंकर बाल-बाल बच गये. दरअसल हैदराबाद की पारी का 15वां ओवर चल रहा था. स्ट्राइक पर युवराज सिंह थे और गेंदबाजी केकेआर के स्पिनर पियूष चावला कर रहे थे. चावला की गेंद पर युवराज सिंह ने स्ट्रेट शॉट खेला. शॉट काफी तेज थी और गेंद विजय के सिर के ऊपर से निकल गयी. शंकर ने भी पिच पर गिरते हुए अपना बचाव किया.
तो इसलिए क्रिकेटर्स जड़ रहे हैं ज्यादा छक्के, शोध से हुआ खुलासा
https://t.co/gD2YrRk30d #VIVOIPL via @ipl
— Cricket-atti (@cricketatti) May 17, 2017