VIDEO : युवराज का करारा शॉट, बाल-बाल बचे बल्लेबाज विजय शंकर

नयी दिल्ली : कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ वर्षा प्रभावित मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्‍लेबाज युवराज सिंह भले ही कुछ खास प्रदर्शन कल नहीं कर पाये, लेकिन उन्‍होंने अपने संक्षिप्‍त बल्‍लेबाजी में दो करारे शॉट लगाये. युवी ने कल के मैच में 9 गेंद पर 9 रन बनाये. जिसमें उन्‍होंने दो शानदार चौके जमाये. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2017 1:06 PM

नयी दिल्ली : कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ वर्षा प्रभावित मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्‍लेबाज युवराज सिंह भले ही कुछ खास प्रदर्शन कल नहीं कर पाये, लेकिन उन्‍होंने अपने संक्षिप्‍त बल्‍लेबाजी में दो करारे शॉट लगाये. युवी ने कल के मैच में 9 गेंद पर 9 रन बनाये. जिसमें उन्‍होंने दो शानदार चौके जमाये.

युवराज सिंह की एक शॉट पर उनके साथी बल्‍लेबाजी और नॉनस्‍ट्राइकिंग एंड पर खड़े विजय शंकर बाल-बाल बच गये. दरअसल हैदराबाद की पारी का 15वां ओवर चल रहा था. स्‍ट्राइक पर युवराज सिंह थे और गेंदबाजी केकेआर के स्‍पिनर पियूष चावला कर रहे थे. चावला की गेंद पर युवराज सिंह ने स्‍ट्रेट शॉट खेला. शॉट काफी तेज थी और गेंद विजय के सिर के ऊपर से निकल गयी. शंकर ने भी पिच पर गिरते हुए अपना बचाव किया.

तो इसलिए क्रिकेटर्स जड़ रहे हैं ज्यादा छक्के, शोध से हुआ खुलासा

शंकर उस समय हेलमेट भी नहीं पहने थे और वो सही समय पर गिरने में कामयाब नहीं होते तो कल के मैच में बड़ी घटना हो सकती थी. हालांकि शंकर ने संभले के बाद युवराज सिंह को शानदार शॉट की बधाई दी. युवराज सिंह का वो शॉट इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
गौरतलब हो कि नाथन कोल्टर नाइल और उमेश यादव की तूफानी गेंदबाजी से कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के वर्षा से प्रभावित एलिमिनेटर मुकाबले में गत चैम्पियन सनराइजर्स हैदराबाद को डकवर्थ लुईस पद्धति के आधार पर सात विकेट से हराकर दूसरे क्वालीफायर में जगह बनाई जहां उसका सामना मुंबई इंडियन्स से होगा.
सनराइजर्स की पारी खत्म होने के तुरंत बाद बारिश आ गई जिसके कारण तीन घंटे से अधिक समय तक खेल रुका रहा. मैच दोबारा शुरू होने पर केकेआर को छह ओवर में 48 रन बनाने का लक्ष्य मिला जो उसने कप्तान गौतम गंभीर (19 गेंद में नाबाद 32, दो छक्के, दो चौके) की पारी की बदौलत 5.2 ओवर में तीन विकेट पर 48 रन बनाकर हासिल कर लिया. दूसरा क्वालीफायर 19 मई को यहीं एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा.

Next Article

Exit mobile version