पूर्व अंपायर ने फिक्सिंग का खुलासा किया
लंदन : पूर्व अंपायर जान होल्डर ने आरोप लगाया है कि संयुक्त अरब अमिरात में एकदिवसीय मैच का रुख बदलने के लिए उन्हें 10000 पौंड (15139 अमेरिकी डालर) की पेशकश की गयी थी. ग्यारह मैचों में अंपायर की भूमिका निभाने वाले होल्डर ने कहा कि पेशकश शारजाह में श्रीलंका और पाकिस्तान मैच के संबंध में […]
लंदन : पूर्व अंपायर जान होल्डर ने आरोप लगाया है कि संयुक्त अरब अमिरात में एकदिवसीय मैच का रुख बदलने के लिए उन्हें 10000 पौंड (15139 अमेरिकी डालर) की पेशकश की गयी थी.
ग्यारह मैचों में अंपायर की भूमिका निभाने वाले होल्डर ने कहा कि पेशकश शारजाह में श्रीलंका और पाकिस्तान मैच के संबंध में की गयी थी.
होल्डर ने बीबीसी रेडियो के टेस्ट मैच विशेष में कहा, उन्होंने कहा कि अगर मैं किसी तरह श्रीलंकाई बल्लेबाजों को 85 रन की साझेदारी करने दूं तो वे मुझे 10000 पौंड नकद देंगे.
उन्होंने कहा, मैंने उनसे कहा कि आप गलत व्यक्ति के पास आए हो. बारबाडोस में जन्मे होल्ड इंग्लैंड की काउंटी टीम हैम्पशर की ओर से खेले और 1983 में प्रथम श्रेणी अंपायर बने. उन्होंने 1988 से 2001 के बीच 11 टेस्ट और 19 वनडे में अंपायरिंग की.
हाल में इंडियन प्रीमियर लीग पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच होल्डर से पूछा गया था कि क्या कभी मैच फिक्स करने के लिए उनसे संपर्क किया गया. होल्डर ने कहा, मैं 1993 में श्रीलंका, वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच श्रृंखला के लिए शारजाह में मौजूद था. उन्होंने कहा, मुझे एक व्यक्ति से मिलाया गया और यह सुनिश्चित करने के लिए 10000 पौंड की पेशकश की गई कि श्रीलंका के बल्लेबाज 85 रन की साझेदारी करें.
उन्होंने कहा, उसने कहा कि उसका सिंडिकेट मैच में उतार चढ़ाव के साथ पैसा बनाता है. इस पूर्व अंपायर ने कहा, मैंने कहा, आप गलत आदमी के पास आये हो. मैच फिक्सिंग में लिप्त होने वाले खिलाडि़यों और अंपायरों को समझना होगा कि आसान पैसा जैसी कुछ चीज नहीं होती. उन्होंने कहा, इसमें घुसने के बाद आपका कैरियर बर्बाद हो जाता है. आप आत्मसम्मान गंवा देते हो.