मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन ने मुंबई की खिताबी जीत को शानदार बताया

हैदराबाद : दिग्गज बल्लेबाज और मुंबई इंडियन्स के मेंटर सचिन तेंदुलकर ने आईपीएल दस में अपनी टीम की खिताबी जीत को शानदार करार दिया. मुंबई ने राइजिंग पुणे सुपरजाइंट को एक रन से हराकर तीसरी बार खिताब जीता. तेंदुलकर ने मैच के बाद कहा, ‘‘ शानदार, बेहतरीन जीत. हम बल्लेबाजी करते हुए अच्छा प्रदर्शन नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2017 8:30 AM

हैदराबाद : दिग्गज बल्लेबाज और मुंबई इंडियन्स के मेंटर सचिन तेंदुलकर ने आईपीएल दस में अपनी टीम की खिताबी जीत को शानदार करार दिया. मुंबई ने राइजिंग पुणे सुपरजाइंट को एक रन से हराकर तीसरी बार खिताब जीता. तेंदुलकर ने मैच के बाद कहा, ‘‘ शानदार, बेहतरीन जीत. हम बल्लेबाजी करते हुए अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये लेकिन हमनें सकारात्मक सोच रखी और इसके बाद अच्छा प्रदर्शन किया.

दबाव की परिस्थितियों में हमने शानदार गेंदबाजी और अच्छा क्षेत्ररक्षण किया. ” मुंबई के बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड ने कहा, ‘‘टीम ने कई बार एकजुट होकर अच्छा प्रदर्शन किया. कृणाल पंड्या ने अच्छी बल्लेबाजी की और हमें मैच में बनाये रखा. ”

मुंबई इंडियंस की खिताबी हैट्रिक, ऐसा रहा आइपीएल-10 का रोमांच

सचिन तेंदुलकर ने सशस्त्र सेनाओं के लिए अपनी फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग की

Next Article

Exit mobile version