आईपीएल 10 : वार्नर को ओरेंज और भुवनेश्वर को पर्पल कैप, जानें दोनों की इनामी राशि

हैदराबाद : सनराइजर्स हैदराबाद की टीम एलिमिटनेर में हारकर भले ही आईपीएल दस में चौथे स्थान पर रही लेकिन उसके दो खिलाडियों कप्तान डेविड वार्नर और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार क्रमश: ओरेंज कैप और पर्पल कैप हासिल करने में सफल रहे. वार्नर ने आईपीएल दस में 14 मैचों में 641 रन बनाये और उन्हें टूर्नामेंट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2017 8:53 AM

हैदराबाद : सनराइजर्स हैदराबाद की टीम एलिमिटनेर में हारकर भले ही आईपीएल दस में चौथे स्थान पर रही लेकिन उसके दो खिलाडियों कप्तान डेविड वार्नर और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार क्रमश: ओरेंज कैप और पर्पल कैप हासिल करने में सफल रहे.

वार्नर ने आईपीएल दस में 14 मैचों में 641 रन बनाये और उन्हें टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने के लिये ओरेंज कैप और दस लाख रुपये की इनामी राशि मिली. यह दूसरा अवसर है जबकि वार्नर ने टूर्नामेंट के आखिर में ओरेंज कैप हासिल की. इससे पहले 2015 में भी उन्होंने सर्वाधिक रन बनाये थे. वार्नर से पहले केवल क्रिस गेल ही दो बार (2011 और 2012) ओरेंज कैप हासिल कर पाये थे.

मुंबई इंडियंस की खिताबी हैट्रिक, ऐसा रहा आइपीएल-10 का रोमांच

भुवनेश्वर ने भी दूसरी बार पर्पल कैप विजेता बनकर ड्वेन ब्रावो की बराबरी की जिन्होंने 2013 और 2015 में यह उपलब्धि हासिल की थी. भुवनेश्वर ने इस बार 14 मैचों में 26 विकेट लिये, जिसके लिये उन्हें भी दस लाख रुपये का इनाम मिला. राइजिंग पुणे सुपरजाइंट के जयदेव उनादकट 24 विकेट लेकर दूसरे स्थान पर रहे. भुवनेश्वर ने इससे पहले 2016 में भी पर्पल कैप हासिल की थी.

Next Article

Exit mobile version