जयसूर्या ने कहा, संगकारा और जयवर्धने ने मुझे बहुत निराश किया

कोलंबो : श्रीलंकाई क्रिकेट के प्रमुख चयनकर्ता सनत जयसूर्या ने कहा कि वह इस बात से बहुत निराश हैं कि कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने ने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से संन्यास की योजना के बारे में उन्हें अवगत नहीं कराया. जयसूर्या ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा, मैं बहुत निराश हूं. मैं उनसे खुलकर बात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2014 1:33 PM

कोलंबो : श्रीलंकाई क्रिकेट के प्रमुख चयनकर्ता सनत जयसूर्या ने कहा कि वह इस बात से बहुत निराश हैं कि कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने ने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से संन्यास की योजना के बारे में उन्हें अवगत नहीं कराया.

जयसूर्या ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा, मैं बहुत निराश हूं. मैं उनसे खुलकर बात करता रहा हूं. अगर वे आराम भी कर रहे होते तो मैं उन्हें फोन करके बताता कि क्या हो रहा है. मैंने किसी भी सीनियर खिलाडी से विवादास्पद तरीके से व्यवहार नहीं किया. संगकारा और जयवर्धने ने पिछले कुछ दिनों में अपने संन्यास की योजना जग जाहिर की.

जयसूर्या ने कहा, जब मैं चयनकर्ता बना तो मीडिया में काफी तरह की बातें और बयान चल रहे थे कि हम ऐसा करेंगे…वैसा करेंगे. लेकिन हमने ऐसा कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा, मैंने हमेशा ही सीनियर खिलाडियों से अलग तरीके से बात की है. सीनियर खिलाडियों को जितना सम्मान दिया जाना चाहिए चयन पैनल से हमेशा उन्हें उतना सम्मान मिला है.

Next Article

Exit mobile version