Loading election data...

IPL 10 : अमिताभ से लेकर कपिल,वीरु ने कहा, फाइनल हो तो ऐसा……

नयी दिल्ली : कुणाल पंड्या की विषम परिस्थितियों में खेली गयी 47 रन की पारी और मिशेल जानसन की आक्रमण गेंदबाजी से मुंबई इंडियन्स ने रविवार क‍ो रोमांच फाइनल मैच में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट को एक रन से हराकर तीसरी बार आईपीएल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. मुंबई की जीत के बाद सोशल मीडिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2017 10:46 AM

नयी दिल्ली : कुणाल पंड्या की विषम परिस्थितियों में खेली गयी 47 रन की पारी और मिशेल जानसन की आक्रमण गेंदबाजी से मुंबई इंडियन्स ने रविवार क‍ो रोमांच फाइनल मैच में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट को एक रन से हराकर तीसरी बार आईपीएल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया.

मुंबई की जीत के बाद सोशल मीडिया में बधाईयों को तांता लग गया है. बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट जगत के सितारे मुंबई की टीम को जीत के लिए बधाई दे रहे हैं. सभी ने एक साथ कहा, फाइनल होतो ऐसा. कल के मैच में रोमांच अपनी पराकाष्‍ठा में था. पूरे मैच में पुणे की टीम मुंबई पर हावी रही, लेकिन मिशेल जानसन ने पाशा पलट दिया. कप्‍तान स्मिथ के आउट होने के बाद मैच मुंबई के पास चला गया.

IPL 10 : मुंबई इंडियंस ने तीसरी बार आईपीएल खिताब पर किया कब्जा, ऐसा रहा रोमांच

बहरहाल सितारे सोशल मीडिया में मुंबई टीम की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं. बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्‍चन ने मुंबई टीम को जीत की बधाई देते हुए लिखा, मैंने मुंबई की जीत की आस खो दी थी और इंटरवल में टीवी बंद कर दिया. अंत में अभिषेक ने मुझे बुलाया. आखिर में हमने एक साथ कहा…अविश्वसनीय!!
भारत को पहली बार विश्वकप दिलाने वाले टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान कपिल देव ने भी मुंबई को जीत की बधाई दी है. उन्‍होंने अपने ट्विटर अकाउंट्स में लिखा, ये है फाइनल मुकाबला, ऐसे मुकाबले की आप अपेक्षा करते हैं, मुंबई इंडियंस को एक और आईपीएल खिताब जीतने पर बधाई.
टीम इंडिया के पूर्व तूफानी बल्‍लेबाज वीरेंद्र सहवाग जो अपने अनोखे ट्वीट के लिए जाने जाते हैं, उन्‍होंने ट्वीट कर मुंबई की टीम को बधाई देते हुए लिखा, क्या बेहतरीन आईपीएल फाइनल था. मुंबई इंडियंस को बेहतरीन जीत के लिए बधाई. पुणे को भी ऐसा बेहतरीन मनोरंजन करने के लिए बधाई.
टीम इंडिया के बांये हाथ के बल्‍लेबाज और गुजरात लायंस के कप्‍तान सुरेश रैना ने मुंबई की टीम को बधाई देते हुए लिखा, आईपीएल इतिहास का सर्वश्रेष्ठ फाइनल मुकाबला. दबाव में रोहित की शानदार कप्तानी.

Next Article

Exit mobile version