12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानें, सहवाग ने कश्मीर में युवक को जीप से बांधने वाले मेजर को लेकर क्या किया ट्वीट

नयी दिल्ली : कश्मीर में पथराव करने वाले एक व्यक्ति को जीप से बांधने वाले सेना के मेजर लीतुल गोगोई को आतंकवाद विरोधी अभियान में निरंतर प्रयास करने के लिए सेना प्रमुख के ‘कमेंडेशन कार्ड’ से नवाजा गया है. 53 राष्ट्रीय राइफल्स के मेजर गोगोई के लिए यह पुरस्कार उनकी कार्रवाई के समर्थन के तौर […]

नयी दिल्ली : कश्मीर में पथराव करने वाले एक व्यक्ति को जीप से बांधने वाले सेना के मेजर लीतुल गोगोई को आतंकवाद विरोधी अभियान में निरंतर प्रयास करने के लिए सेना प्रमुख के ‘कमेंडेशन कार्ड’ से नवाजा गया है. 53 राष्ट्रीय राइफल्स के मेजर गोगोई के लिए यह पुरस्कार उनकी कार्रवाई के समर्थन के तौर पर देखा जा रहा है. जबकि सेना ने कहा है कि इस मामले में कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी (सीओआई) अंतिम चरण में है.

इधर टीम इंडिया के तूफानी बल्‍लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने मेजर को सम्‍मान पाने के लिए बधाई दी है. वीरु ने अपने ट्विटर अकाउंट से लिखा, मेजर नितिन गोगोई आपको कमेंडेशन मेडल मिलने की बधाई. आपने हमारे सैनिकों और ड्यूटी कर रहे अन्य अधिकारियों को सकुशल बाहर निकाल करके अद्भुत साहस का प्रदर्शन किया है.’

कश्मीर में पत्थरबाज को जीप में बांधनेवाले मेजर को सेना ने किया पुरस्कृत

सेना के प्रवक्ता कर्नल अमन आनंद ने बताया ‘‘मेजर लीतुल गोगोई को आतंकवाद विरोधी अभियान में निरंतर प्रयास करने के लिए सेना प्रमुख के ‘कमेंडेशन कार्ड’ से नवाजा गया है.’ सेना के सूत्रों ने कहा कि मेजर गोगोई को सम्मानित करते हुए उनके उल्लेखनीय प्रदर्शन समेत सभी कारकों और सीओआई से उभरने वाले सभी तथ्यों को ध्यान में रखा गया है. इससे साफ संकेत मिलता है कि पथराव करने वालों से जवानों को बचाने के लिए शख्स को जीप से बांधने के उनके फैसले को सेना का समर्थन है.

VIDEO श्रीनगर: सेना की जीप में बांधे गये युवक ने सुनाई पूरी कहानी, कहा- मैं नहीं हूं पत्थरबाज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें