अब खेलिए अलग तरह का आईपीएल और खो जाइये बचपन की यादों में

नयी दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग का 10वां टूर्नामेंट भले ही खत्म हो गया हो लेकिन एक अन्य आईपीएल है जिसके आयोजकों का कहना है कि यह आपकी बचपन की यादों को ताजा कर देगा. पेंगविन रेंडम हाउस इंडिया ने इंडियन पेंगविन लीग लांच की है जो सीमित समय के लिए ‘बुक क्रिकेट गेम’ ऐप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2017 1:57 PM

नयी दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग का 10वां टूर्नामेंट भले ही खत्म हो गया हो लेकिन एक अन्य आईपीएल है जिसके आयोजकों का कहना है कि यह आपकी बचपन की यादों को ताजा कर देगा. पेंगविन रेंडम हाउस इंडिया ने इंडियन पेंगविन लीग लांच की है जो सीमित समय के लिए ‘बुक क्रिकेट गेम’ ऐप है.

सभी को बचपन का वह समय याद होगा जब वे स्कूल में खाली समय में मेज के नीचे किताब छिपाकर पन्ने पलटते हुए ‘बुक क्रिकेट’ खेलते थे. इस गेम ऐप के जरिये यूजर्स को आभासी तौर पर ‘बुक क्रिकेट’ खेलने का मौका मिलेगा और वे दूसरी टीमों को भी चुनौती दे पाएंगे. यह खेल किताब के पन्ने पलटकर क्रिकेट के कृत्रिम स्कोर बनाने से जुड़ा है.

IPL 10 : इन पांच कारण से मुंबई इंडियंस को मिली धमाकेदार जीत

इस गेम को पिछले सप्ताहांत लांच किया गया था और यह पेंगविन इंडिया के फेसबुक पेज पर 25 मई तक उपलब्ध रहेगा. प्रत्येक दिन कुछ चुनिंदा शीर्षक का चयन होगा जिसमें से यूजर पांच शीर्षक या टीम का चयन उस दिन के लिए कर सकते हैं और अधिकतम स्कोर बनाकर पेंगविन के उपहार जीत सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version