Loading election data...

मैनचेस्टर हमले के बाद चैंपियंस ट्रॉफी और महिला विश्व कप की सुरक्षा की समीक्षा करेगा आईसीसी

दुबई : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मैनचेस्टर में आतंकी हमले में 22 लोगों की मौत के बाद कहा है कि वे ब्रिटेन के अगले महीने होने वाली चैम्पियंस ट्राफी और महिला विश्व कप की सुरक्षा की समीक्षा करेंगे.चैम्पियंस ट्राफी का आयोजन एक जून से किया जाएगा और मैनचेस्टर इसके स्थलों में शामिल नहीं है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2017 4:07 PM

दुबई : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मैनचेस्टर में आतंकी हमले में 22 लोगों की मौत के बाद कहा है कि वे ब्रिटेन के अगले महीने होने वाली चैम्पियंस ट्राफी और महिला विश्व कप की सुरक्षा की समीक्षा करेंगे.चैम्पियंस ट्राफी का आयोजन एक जून से किया जाएगा और मैनचेस्टर इसके स्थलों में शामिल नहीं है. प्रतियोगिता का आयोजन लंदन, बर्मिंघम और कार्डिफ में होगा.

आईसीसी ने बयान में कहा, ‘‘हम ईसीबी और संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर अपने टूर्नामेंट सुरक्षा निदेशालय की सलाह पर काम करेंगे जिससे कि दोनों टूर्नामेंट के दौरान कडी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके,” उन्होंने कहा, ‘‘हम आगामी घंटों और दिनों में अधिकारियों के साथ काम करते रहेंगे और खतरे के स्तर को देखते हुए अपनी सुरक्षा की समीक्षा करेंगे” अमेरिकी पाप स्टार एरियाना ग्रांडे के कंसर्ट की मेजबानी कर रहे एरेना के बाहर आत्मघाती बम धमाके में मारे गए लोगों के प्रति भी आईसीसी ने संवेदना व्यक्त की.
सात जुलाई 2005 को हुए धमाकों के बाद यह हमला ब्रिटेन में सबसे बडा आतंकी हमला है जिसमें 59 लोग घायल भी हुए हैं. आईसीसी ने कहा, ‘‘हम उन लोगों के साथ हैं जो मैनचेस्टर में हमले से प्रभावित हुए.आईसीसी और ईसीबी इन गर्मियों में होने वाली चैम्पियंस ट्राफी और आईसीसी महिला विश्व कप में सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखता है.” महिला विश्व कप का आयोजन 24 जून से 23 जुलाई तक किया जाएगा. आईसीसी ने कहा, ‘‘अपनी नीति के तहत हम सुरक्षा को लेकर जानकारी का खुलासा नहीं कर सकते.”

Next Article

Exit mobile version