टी20 प्रैक्टिस मैच:भारत की जीत में विराट और रैना का जलवा

मीरपुर: विराट कोहली की 74 रन की तेजतर्रार पारी तथा सुरेश रैना के अच्छे सहयोग से भारत ने आईसीसी विश्व टी20 चैंपियनशिप के मुख्य ड्रा से पहले आज यहां इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में 20 रन की मनोबल बढाने वाली जीत दर्ज की. रैना ने 31 गेंदों पर 54 जबकि कोहली ने 48 गेंदों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2014 10:50 PM

मीरपुर: विराट कोहली की 74 रन की तेजतर्रार पारी तथा सुरेश रैना के अच्छे सहयोग से भारत ने आईसीसी विश्व टी20 चैंपियनशिप के मुख्य ड्रा से पहले आज यहां इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में 20 रन की मनोबल बढाने वाली जीत दर्ज की.

रैना ने 31 गेंदों पर 54 जबकि कोहली ने 48 गेंदों पर नाबाद 74 रन बनाये. भारत का स्कोर पहले छह ओवर में तीन विकेट पर 39 रन था जिसके बाद रैना और कोहली ने 8 . 5 ओवर में 81 रन की साझेदारी की. आखिरी दस ओवरों में 105 रन जोडने से भारत चार विकेट पर 178 रन बनाने में सफल रहा.

इंग्लैंड की टीम इसके जवाब में छह विकेट पर 158 रन ही बना पायी. मोइन अली ने उसकी तरफ से सर्वाधिक 46 रन बनाये जबकि माइकल लंब ने 36 और जोस बटलर ने 30 रन का योगदान दिया. भारत के लिये रविंद्र जडेजा ने 23 रन देकर दो जबकि रविचंद्रन अश्विन, सुरेश रैना, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी ने एक एक विकेट लिया.

पिछले मैच में श्रीलंका से हारने के बाद इस जीत से भारत का पाकिस्तान के खिलाफ 21 मार्च को होने वाले मैच से पहले मनोबल बढेगा. भारत इसके बाद 23 मार्च को वेस्टइंडीज, 28 मार्च को क्वालीफाईंग ग्रुप ए से शीर्ष पर रहने वाली टीम और 30 मार्च को आस्ट्रेलिया से भिडेगा.

भारतीय पारी पूरी तरह से कोहली और रैना के इर्द गिर्द घूमती रही. इन दोनों ने 13वें ओवर में बायें हाथ के स्पिनर स्टीफन पैरी और 15वें ओवर में मध्यम गति के गेंदबाज रवि बोपारा पर क्रमश 17 और 19 रन बनाकर रन गति तेज की.

बाद में कोहली और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 21) ने केवल 5 . 1 ओवर में 51 रन की साझेदारी की. टिम ब्रेसनन के आखिरी ओवर में 17 रन बने जिसमें कोहली के तीन चौके शामिल हैं. उन्होंने कुल आठ चौके लगाये.

पहले बल्लेबाजी का न्यौता पाने वाले भारत ने रोहित शर्मा (5) का विकेट जल्दी गंवा दिया जिन्होंने जाडे डर्नबाक की गेंद पर गलत टाइमिंग से शाट लगाकर डीप फाइन लेग पर अलेक्स हालेस को कैच थमाया. शिखर धवन (14) ने ब्रेसनन की गेंद पर कवर में हवा में शाट जमाया लेकिन जेम्स ट्रेडवेल ने उसे कैच में बदल दिया. युवराज सिंह केवल एक रन बनाकर क्रिस जोर्डन की गेंद पर विकेटकीपर जोस बटलर को कैच दे बैठे.

इंग्लैंड की पारी में माइकल लंब ने हालेस (16) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिये 43 रन जोडे. भुवनेश्वर ने पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर हालेस की गिल्लियां बिखेरकर यह साझेदारी तोडी. लंब भी इसके बाद रैना की गेंद आगे बढकर खेलने के प्रयास में स्टंप आउट हो गये. उनकी 25 गेंद की पारी में छह चौके और एक छक्का शामिल है.

अश्विन ने कप्तान इयोन मोर्गन (16) को आउट करके इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट पर 87 रन कर दिया. मोइन ने इसके बाद तेजी दिखायी और बटलर के साथ केवल 3 . 5 ओवर में 41 रन की साङोदारी की. रैना की गेंद पर छक्का जडने वाले मोइन को जडेजा ने पवेलियन भेजा. अजिंक्य रहाणे ने डीप स्क्वायर लेग पर दौडकर उनका अच्छा कैच किया. उन्होंने 38 गेंद खेली तथा चार चौके और एक छक्का लगाया.

रवि बोपारा भी रन गति बढने के कारण तेजी लाने के प्रयास में छह रन बनाकर पवेलियन लौट गये. बटलर ने हालांकि एक छोर संभाले रखा. उन्होंने मोहम्मद शमी पर छक्का भी जडा. आखिरी ओवर में इंग्लैंड को 25 रन की जरुरत थी, लेकिन जडेजा ने बटलर को आउट करके उसकी धुंधली सी उम्मीद भी समाप्त कर दी.

Next Article

Exit mobile version