ट्विटर पर करोड़पति बने वीरेंद्र सहवाग, खुशी में किया भांगडा…..
नयी दिल्ली : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और तूफानी ऑपनर वीरेंद्र सहवाग ने भले ही आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन इसके बावजूद उनका जलवा अब भी बरकरार है. समर्थकों के बीच वीरु आज भी वैसे ही पॉपुलर हैं जैसे अपने कैरियर के दौरान हुआ करते थे. वीरु के प्रत्येक शॉट […]
नयी दिल्ली : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और तूफानी ऑपनर वीरेंद्र सहवाग ने भले ही आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन इसके बावजूद उनका जलवा अब भी बरकरार है. समर्थकों के बीच वीरु आज भी वैसे ही पॉपुलर हैं जैसे अपने कैरियर के दौरान हुआ करते थे.
वीरु के प्रत्येक शॉट पर जैसे क्रिकेट फैंन्स स्टेडियम में झूम उठते थे उसी प्रकार आज भी उनके शानदार शॉट से लोग झूम उठते हैं. बस जगह बदल गयी है. पहले वो क्रिकेट के मैदान पर शॉट लगाया करते थे और लोगों का मनोरंज किया करते थे, अब वो सोशल मीडिया पर अपने खास अंदाज वाली टिप्पणी से लोगों का मनोरंजन करते हैं.
Thank you to all 1 crore of you for making me #TwitterCrorepati .10 million thanks to all you wonderful people. Love . pic.twitter.com/fOkXtznsgK
— Virender Sehwag (@virendersehwag) May 23, 2017
दरअसल सोशल मीडिया पर वीरेंद्र सहवाग काफी एक्टिव हैं और उनका ट्वीट काफी फेमस रहता है. लोगों को जन्मदिन की बधाई देनी हो या फिर किसी विषय पर टिप्पणी करना हो, उनका अंदाज अलग ही होता है. लोग उनकी टिप्पणी को पसंद करते हैं. इसका असर है कि वीरु ट्विटर पर अब 1 करोड़ी हो गये हैं. उनके फॉलो करने वाले लोगों की संख्या अब 1 करोड़ के पार पहुंच चुकी है.