16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अश्विन को साल के सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर का पुरस्कार

मुंबई : भारतीय आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को आज सिएट क्रिकेट रेटिंग (सीसीआर) अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार 2017 में साल का सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर चुना गया. पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर और आरपीजी एंटरप्राइजेस के अध्यक्ष हर्ष गोयनका ने क्रिकेट क्लब आफ इंडिया में हुए समारोह में अश्विन को यह पुरस्कार दिया. भारत के घरेलू सत्र में […]

मुंबई : भारतीय आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को आज सिएट क्रिकेट रेटिंग (सीसीआर) अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार 2017 में साल का सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर चुना गया. पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर और आरपीजी एंटरप्राइजेस के अध्यक्ष हर्ष गोयनका ने क्रिकेट क्लब आफ इंडिया में हुए समारोह में अश्विन को यह पुरस्कार दिया.

भारत के घरेलू सत्र में अश्विन ने विरोधी टीमों को काफी परेशान किया. भारत ने इस दौरान न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 13 टेस्ट में से 10 में जीत दर्ज की. अश्विन ने पिछले 12 महीने में 99 विकेट हासिल किए हैं. इस बीच युवा बल्लेबाज शुभम गिल को साल के सर्वश्रेष्ठ युवा खिलाड़ी का पुरस्कार मिला. उन्हें मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ अंडर 19 एकदिवसीय श्रृंखला में अच्छे प्रदर्शन के कारण इस पुरस्कार के लिए चुना गया.

सबसे तेजी से 250 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बने भारतीय स्पीनर रविचंद्रन अश्विन

इस मौके पर अश्विन ने याद किया कि चेन्नई के चेपक स्टेडियम में उन्होंने अपना पहला आटोग्राफ गावस्कर का ही लिया था. अश्विन ने राइजिंग पुणे सुपरजाइंट की ओर से खेलते हुए आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के लिए तमिलनाडु के आफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर की तारीफ की.
उन्होंने कहा, ‘‘वाशिंगटन ने विजय हजारे ट्रॉफी में काफी अच्छा प्रदर्शन किया. मैंने कुछ लोगों से सुना था कि वह अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. उसे पता है कि टी20 में कैसे गेंदबाजी करते हैं और नई गेंद से गेंदबाजी करना बड़ी चुनौती है.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें