13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दर्शकों के लिए भारत-पाक मुकाबला रोमांच, हमारे लिए सिर्फ एक मैच : विराट कोहली

मुंबई : भारतीय कप्तान विराट कोहली ने चैम्पियंस ट्राफी में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ होने वाले आगामी मुकाबले के लिये हो रही हाईप को नकारते हुए आज कहा कि खिलाडि़यों के लिये यह महज ‘क्रिकेट का एक और मैच’ है. गत चैम्पियन भारत चार जून को बर्मिंघम के एजबेस्टन में पाकिस्तान के खिलाफ अपने […]

मुंबई : भारतीय कप्तान विराट कोहली ने चैम्पियंस ट्राफी में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ होने वाले आगामी मुकाबले के लिये हो रही हाईप को नकारते हुए आज कहा कि खिलाडि़यों के लिये यह महज ‘क्रिकेट का एक और मैच’ है. गत चैम्पियन भारत चार जून को बर्मिंघम के एजबेस्टन में पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगा, जबकि दोनों देशों के द्विपक्षीय रिश्तों के बीच इस समय काफी तनाव चल रहा है.

ये भी पढ़ें… विश्व कप से कठिन है चैंपियंस ट्राॅफी : कोहली

यह पूछने पर कि मौजूदा तनावपूर्ण राजनीतिक हालात में पाकिस्तान से खेलना सही चीज है तो कोहली ने कहा, ‘आप क्या सोचते हो? ऐसा लगता है कि आप दिमाग में कुछ सोचकर आये हो. बतौर क्रिकेटर, जो कुछ भी (मौजूदा परिस्थितियों में) चल रहा हो, जब आप बल्लेबाजी करते हो तो आप दूसरे छोर पर खड़े अपने जोड़ीदार के बारे में भी नहीं सोच सकते.’

कोहली ने कहा, ‘हम सिर्फ मैच खेलने के बारे में सोचते हैं. हां, भारत-पाकिस्तान का मुकाबला हमेशा ही प्रशंसकों के लिये रोमांचक होता है. यह उनके लिये अलग तरह का होता है. हमारे लिये यह सिर्फ क्रिकेट का एक मैच है. हमारे दिमाग में कोई बदलाव नहीं होता, यह वैसा ही होता है जैसा किसी अन्य टीम के साथ खेलना. यह पहली बार नहीं है जब हम उनके खिलाफ खेल रहे हैं. भारत के लिये खेलने के लिये आपको अतिरिक्त प्रेरणा की जरुरत नहीं होती.’

ये भी पढ़ें… जल्दी ही विराट कोहली के फैन पढ़ पायेंगे उनकी कामयाबी की दास्तां

कोहली ने यह बात इंग्लैंड के लिये टीम की रवानगी से पहले कही. भारतीय टीम का विश्व टी20 और 50 ओवर के विश्व कप के मुकाबलों में पाकिस्तान पर दबदबा रहा है और वह चिर प्रतिद्वंद्वी टीम से 11-0 से आगे रही है. हालांकि चैम्पियंस ट्राफी में पाकिस्तान का रिकार्ड बेहतर है, जिसमें उसने भारत के खिलाफ दो जीत दर्ज की हैं.

ये भी पढ़ें… ट्विटर पर करोड़पति बने वीरेंद्र सहवाग, खुशी में किया भांगडा…..

भारत को पाकिस्तान के खिलाफ पहली जीत पिछले 2013 के सत्र में मिली थी. चैम्पियंस ट्राफी एक जून से शुरू होगी जिसमें मेजबान इंग्लैंड की भिड़ंत बांग्लादेश से होगी जबकि भारत अपने अभियान की शुरुआती तीन दिन बाद करेगा. भारत ने पिछली बार 2013 में टूर्नामेंट अपने नाम किया था, तब टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में फाइनल में इंग्लैंड को पांच रन से पराजित किया था. पाकिस्तान से भिडने के बाद भारत को आठ जून को श्रीलंका से खेलना और फिर लंदन में 11 जून को उसकी भिड़ंत दक्षिण अफ्रीका से होगी.

ये भी पढ़ें… चैंपियंस ट्रॉफी में धमाल करेंगे अश्विन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें