‘‘सचिन : अ बिलियन ड्रीम्स ”” की विशेष स्क्रीनिंग के मौके पर फिर साथ नजर आये कोहली-अनुष्का
मुंबई : भारत रत्न ‘मास्टर ब्लास्ट’ सचिन तेंदुलकर की बोयोपिक ‘‘सचिन : अ बिलियन ड्रीम्स ” की विशेष स्क्रीनिंग कल स्टार क्रिकेटरों और बॉलीवुड के कई सितारों की मौजूदगी में हुई. इस मौके पर सबसे अधिक कैमरे की नजर दो बेहद खास मेहमान पर टीकी रही. जी हां आपका अंदाजा सही है. वो बेहद खास […]
मुंबई : भारत रत्न ‘मास्टर ब्लास्ट’ सचिन तेंदुलकर की बोयोपिक ‘‘सचिन : अ बिलियन ड्रीम्स ” की विशेष स्क्रीनिंग कल स्टार क्रिकेटरों और बॉलीवुड के कई सितारों की मौजूदगी में हुई. इस मौके पर सबसे अधिक कैमरे की नजर दो बेहद खास मेहमान पर टीकी रही. जी हां आपका अंदाजा सही है. वो बेहद खास मेहमान टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा हैं.
ये फेमस जोड़ी ‘‘सचिन : अ बिलियन ड्रीम्स ” की विशेष स्क्रीनिंग के मौके पर पहुंचे थे. दोनों ने महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को उनकी बायोपिक पर बनी फिल्म के लिए शुभकामनाएं दीं. गौरतलब हो कि कोहली और अनुष्का लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं. हालांकि पहले-पहल दोनों अपने रिश्तो को लेकर मीडिया के सामने कभी सार्वजनिक नहीं किया था, लेकिन अब दोनों कई मौकों पर साथ दिख जाते हैं. इससे पहले भी दोनों को कई बार साथ देखा गया. कोहली तो इंस्टाग्राम में अपना डीपी भी बदलकर अनुष्का को जगह दे दी है.