कुंबले से नाराज बीसीसीआई को नये कोच की तलाश

नयी दिल्ली : उधर टीम इंडिया चैंपिंयंस ट्रॉफी खेलने के लिए इंग्लैंड में है और इधर बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. बीसीसीआई के सचिव अमिताभ चौधरी ने गुरुवार को इस बात की घोषणा की. गौरतलब है कि टीम इंडिया के मौजूदा कोच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2017 5:08 PM

नयी दिल्ली : उधर टीम इंडिया चैंपिंयंस ट्रॉफी खेलने के लिए इंग्लैंड में है और इधर बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी है.

बीसीसीआई के सचिव अमिताभ चौधरी ने गुरुवार को इस बात की घोषणा की. गौरतलब है कि टीम इंडिया के मौजूदा कोच अनिल कुंबले का करार चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद समाप्त हो जायेगा.

बोर्ड ने एक आधिकारिक प्रेस रिलीज के जरिये जुलाई महीने से हेड कोच के पद के लिए आवेदन मंगवाये हैं. कुंबले इस आवेदन प्रक्रिया में सीधे तौर पर प्रवेश करेंगे. लेकिन जिस तरह से बीसीसीआई ने एक अहम टूर्नामेंट से पहले कोच को लेकर ऐसा फैसला लिया है, इसे लेकर कई तरह के सवाल उठाये जा रहे हैं.

बताया जाता है कि बीसीसीआईकेसाथ अनिल कुंबले का करार जून 2017 तक है और वह अपनेवेतन में बढ़ोतरी चाहते हैं. कुंबले को फिलहाल लगभग 6.25 करोड़ रुपये सालाना मिलते हैं और वह इसमें 20 फीसदी का इजाफा चाहते हैं.

बोर्ड शायद इतने पैसे कोच को देना नहीं चाहती है, इसलिए कुंबले पर दबाव बनाने के लिए वह विकल्प तलाश कर रही है.

कुंबले ने ग्रेड ‘ए’ खिलाड़ियों के अनुबंध में 150 प्रतिशत बढ़ोतरी की सिफारिश की

इधर अंदरखाने की खबर यह है कि बीसीसीआई के मौजूदा अधिकारी कुंबले को पसंद नहीं करते हैं. चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान बीसीसीआई के ये अधिकारी जब बार-बार टूर्नामेंट में नहीं खेलने की धमकी दे रहे थे, तब कुंबले ने ही सुप्रीम कोर्ट वाली प्रशासकों की समिति को यह संदेश भिजवाया था कि खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में खेलना चाहते हैं.

यह बात बीसीसीआई के मौजूदा अधिकारियों को बुरी लगी. इसके अलावा अनिल कुंबले का टेस्ट, वनडे और टी-20 क्रिकेट खेलने वाले क्रिकेटर्स के लिए अलग-अलग कॉन्ट्रैक्ट की मांग करना बीसीसीआई को रास नहीं आया था.

Next Article

Exit mobile version