अब मैच फिनिश करने का दबाव धौनी पर से घटा है : कोहली

लंदन : भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आज कहा कि उनकी टीम का निचला मध्यक्रम मजबूत हुआ है और इससे महेंद्र सिंह धौनी पर से मैच फिनिश करने का दबाव कम हुआ है. कोहली एंड टीम एक जून से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्राफी में भाग लेने के लिए आज सुबह यहां पहुंची. कोहली ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2017 12:31 PM

लंदन : भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आज कहा कि उनकी टीम का निचला मध्यक्रम मजबूत हुआ है और इससे महेंद्र सिंह धौनी पर से मैच फिनिश करने का दबाव कम हुआ है. कोहली एंड टीम एक जून से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्राफी में भाग लेने के लिए आज सुबह यहां पहुंची. कोहली ने कहा, ‘‘हम अपने निचले मध्यक्रम के योगदान को मजबूत करना चाहते थे.

बीते दो वर्षों में महेंद्र सिंह धौनी पर काफी दबाव आ गया था, हमें ऐसा ही लगा. वह खुद को इतना अभिव्यक्त नहीं कर पा रहे थे क्योंकि ऐसे ज्यादा खिलाड़ी नहीं थे जो उनके साथ मैच फिनिश करने का संयम दिखाते.” उन्होंने यहां पहुंचने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘लेकिन केदार जाधव और हार्दिक पंड्या के पारी के उस विशेष चरण में अच्छा करने से हमारी टीम सचमुच अच्छी तरह मजबूत हुई है. इससे हमें काफी संतुलन मिलेगा. ”

कोहली ने कहा, ‘‘इसलिए हमें इस विभाग में सुधार की जरूरत थी. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज ने हमारे लिये सचमुच इसे पक्का कर दिया. इसलिए हम इस टूर्नामेंट से पहले काफी अच्छी स्थिति में हैं. ” उन्होंने कहा कि भारतीय टीम काफी संतुलित टीम है लेकिन उन्हें आगामी टूर्नामेंट में रणनीति के हिसाब से अच्छी तरह से खेलना होगा जिससे उनके भाग्य का फैसला होगा.

कोहली ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हम काफी संतुलित टीम हैं. सभी गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. बल्लेबाज अच्छा खेल रहे हैं. हमारी बल्लेबाजी में गहराई है. आप भले ही दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम हों. लेकिन अगर आप अच्छी तरह नहीं खेलेंगे तो आपके पास कौशल होने का कोई मतलब नहीं है. इसलिए ऐसे टूर्नामेंट में यह अहम होता है कि आप रणनीति के मुताबिक कैसे खेलते हो. ”

Next Article

Exit mobile version