पुजारा ने नाटिघंमशर में शतक जड़ा

नाटिघंम : चेतेश्वर पुजारा ने आज यहां काउंटी चैम्पियनशिप डिवीजन दो में नाटिघंमशर के लिए अपना घरेलू आगाज करते हुए 39वां प्रथम श्रेणी शतक पूरा किया. पुजारा काउंटी करियर में अपना दूसरा ही मैच खेल रहे थे. इस 29 वर्षीय खिलाड़ी ने ग्लूसेस्टरशर के खिलाफ मुकाबले के पहले दिन 174 गेंद का सामना करते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2017 11:22 AM

नाटिघंम : चेतेश्वर पुजारा ने आज यहां काउंटी चैम्पियनशिप डिवीजन दो में नाटिघंमशर के लिए अपना घरेलू आगाज करते हुए 39वां प्रथम श्रेणी शतक पूरा किया. पुजारा काउंटी करियर में अपना दूसरा ही मैच खेल रहे थे. इस 29 वर्षीय खिलाड़ी ने ग्लूसेस्टरशर के खिलाफ मुकाबले के पहले दिन 174 गेंद का सामना करते हुए 13 चौके की मदद से अपना शतक पूरा किया.

भारतीय बल्लेबाज को हालांकि अपने 12,000 प्रथम श्रेणी रन पूरा करने के लिए लंबा इंतजार करना होगा क्योंकि 82वें ओवर में उन्हें क्रेग मिल्स ने 112 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया. पुजारा ने माइकल लंब के साथ चौथे विकेट के लिए 185 रन की भागीदारी निभायी.

तब पुजारा आउट हुए नाटिघंमशर का स्कोर चार विकेट पर 307 रन था. पुजारा ने सत्र के अपने पहले मैच में ग्लेमोर्गन के खिलाफ महज दो रन बनाये थे. इस भारतीय ने 48 टेस्ट खेले हैं, उन्होंने 51.32 के औसत से रन बनाये हैं जिसमें 11 शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version