13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…तो टीम इंडिया के मुख्य कोच के रूप में अनिल कुंबले की जगह लेंगे वीरेंद्र सहवाग?

नयी दिल्ली : टीम इंडिया के मुख्य कोच अनिल कुंबले का कांट्रैक्ट इस महीने पूरा हो रहा है. ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम इंडिया के अगले कोच के लिए तलाश तेज कर दी है. बीसीसीआई अगले कोच के लिए आवेदन मंगवा रही है. आवेदन की आखिरी तारीख 31 मई तय की […]

नयी दिल्ली : टीम इंडिया के मुख्य कोच अनिल कुंबले का कांट्रैक्ट इस महीने पूरा हो रहा है. ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम इंडिया के अगले कोच के लिए तलाश तेज कर दी है.

बीसीसीआई अगले कोच के लिए आवेदन मंगवा रही है. आवेदन की आखिरी तारीख 31 मई तय की गयी है. इस बीच वीरेंद्र सहवाग का नाम चर्चा में आया है. अंदरखाने की खबर यह है कि बीसीसीआई के एक बड़े अधिकारी ने पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग को टीम इंडिया के कोच के लिए आवेदन करने के लिए कहा है.

एक अंगरेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, आइपीएल मैच के दौरान सहवाग से कोच के लिए आवेदन करने के लिए कहा गया था. लेकिन बीसीसीआई अधिकारी ने साथ ही यह भी कहा कि सहवाग अकेले आवेदन करनेवाले नहीं होंगे.

यह भी : ट्विटर पर करोड़पति बने वीरेंद्र सहवाग, खुशी में किया भांगडा…..

इसमें कई पूर्व क्रिकेटर भी कोच के लिए आवेदन करेंगे. लेकिन इस बारे में जब सहवाग से पूछा गया तो उन्होंने ऐसी किसी बात से इनकार किया. सहवाग ने कहा कि उन्हें इस तरह का कोई ऑफर नहीं किया गया है.

गौरतलब है कि टीम इंडिया ने कुंबले के कोच बनने के बाद 5 टेस्ट सीरीज जीती है और टीम नंबर वन बन चुकी है. लेकिन बीसीसीआई और कुंबले के बीच खींचतान की वजह है कुंबले की तरफ से की गयी फीस बढ़ाने की मांग.

कुंबले इस वक्त 6 करोड़ रुपये सालाना के पैकेज पर काम कर रहे हैं. लेकिन अब कुंबले इसमें 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी चाहते हैं. यही बीसीसीआई और कुंबले के बीच मतभेद की वजह बन रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें