12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चैंपियंस ट्रॉफी में स्टोक्स से है उम्मीद

लंदन : बेन स्टोक्स भले ही नहीं मानते कि इंग्लैंड के लिए वह बेहद अहम खिलाड़ी है लेकिन सीमित ओवरों के क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के कारण टीम के लिए डरहम का यह आलराउंडर अत्यंत महत्वपूर्ण रहा है. एडिलेड में बांग्लादेश से 2015 विश्व कप से पहले दौर में शर्मसार होने के दो साल […]

लंदन : बेन स्टोक्स भले ही नहीं मानते कि इंग्लैंड के लिए वह बेहद अहम खिलाड़ी है लेकिन सीमित ओवरों के क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के कारण टीम के लिए डरहम का यह आलराउंडर अत्यंत महत्वपूर्ण रहा है. एडिलेड में बांग्लादेश से 2015 विश्व कप से पहले दौर में शर्मसार होने के दो साल बाद इंग्लैंड की भिडंत गुरुवार को द ओवल में चैम्पियंस ट्राफी के शुरुआती मुकाबले में इसी टीम से होगी और उसकी कोशिश पहले बड़े एकदिवसीय टूर्नामेंट में जीत दर्ज करने पर लगी होगी. इसका सबसे बडा कारण स्टोक्स ही हैं.

न्यूजीलैंड रग्बी लीग के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाडी के बेटे में अपनी मां देबराह के क्रिकेट गुण मौजूद हैं जो एक मशहूर खिलाड़ी हैं. शनिवार को साउथम्पटन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में इंग्लैंड की दो रन की जीत में 25 वर्षीय स्टोक्स में अहम भूमिका निभायी जिसमें उन्होंने 79 गेंद में 101 रन की पारी खेली जिसमें 11 चौके और तीन छक्के जड़े थे. पिछले साल उन्होंने केप टाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में 198 गेंद में 258 रन बनाये. वह काफी प्रभावी स्विंग गेंदबाज भी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें